Close

Viral Photos: हरमन बवेजा-साशा रामचंदानी का प्री-वेडिंग बैश हुआ शुरू, राज कुंद्रा और आमिर अली सहित अन्य सेलेब्स हुए शामिल (Harman Baweja-Sasha Ramchandani’s Pre-Wedding Bash Begins, Raj Kundra And Aamir Ali Among Others Attended His Party)

लव स्टोरी 2050 के एक्टर हरमन बवेजा जल्द ही अपनी मंगेतर साशा रामचंदानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल की शादी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. बीते शुक्रवार की रात को उनकी प्री-वेडिंग पार्टी थी, जिसमें हरमन बवेजा के बॉलीवुड फ्रेंडस- प्रोडूयसर  राज कुंद्रा, आमिर अली, आशीष चौधरी सहित कई सेलेब्स शामिल हुए. आइए  देखते हैं हरमन बवेजा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी की इनसाइड तस्वीरें- 

एक्टर, प्रोडूयसर और बिज़नेसमैन हरमन बवेजा के घर शादी का सेलिब्रेशन  शुरू हो चुका है. एक्टर हरमन बवेजा ने लव स्टोरी- 2050 और व्हाट'स योर राशि? जैसी  फिल्मों में काम किया है और अब एक्टर शादी के लिए तैयार हैं. हरमन अपनी मंगेतर साशा रामचंदानी के साथ सात  फेरों के बंधन में बंधने जा रहे हैं. साशा एक प्रोफेशनल लाइफ कोच हैं. बता दें कि बीती रात से दूल्हा और दुल्हन बनने जा रहे हरमन और साशा के प्रे वेडिंग फेस्टिविटीज़ की शुरुआत हो चुकी है.  कल रात से उनकी संगीत सेरेमनी थी.

 सोशल मीडिया पर उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं. हरमन की इस पार्टी में उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स- एक्टर आमिर अली, आशीष चौधरी, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके हसबैंड  राज कुंद्रा सहित और सेलेब्स भी इस पार्टी में स्पॉट किये गए.

Harman Baweja-Sasha Ramchandani

बता दें कि हरमन  बवेजा इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं है, लेकिन उनके क्लोज़ फ्रेंड्स ने  हरमन  के संगीत सेरेमनी/कॉकटेल नाइट पार्टी की की गई मस्ती की  इनसाइड तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद से ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने लगे.

संगीत सेरेमनी की नाईट पार्टी में हरमन ने अपनी फिल्म लव स्टोरी  2050 के गाने पर झूमते हुए नज़र आए.

Harman Baweja-Sasha Ramchandani

अपने फ्रेंड्स से घिरे हुए एक्टर ने संगीत सेरेमनी/कॉकटेल पार्टी में ब्लैक कुरता पायजामा पहने हुए नज़र आए. सेलिब्रेशन के दौरान उनकी मंगेतर साशा बहुत ही प्यारी लग रही थी. साशा ने महरून कलर की लहंगा-चोली पहनी हुई थी. एक ग्रुप फोटो में ख़ुशी से सराबोर दूल्हा-दुल्हन दिखाई दे रहे हैं. इस ग्रुप फोटो में टीवी अभिनेता आमिर, आशीष और राज कुंद्रा भी दिखाई दे रहे हैं.

Harman Baweja-Sasha Ramchandani

शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा  अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने फ्रेंड हरमन की संगीत सेरेमनी/ कॉकटेल पार्टी की कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा कीं.  इन तस्वीरों को साझा हुए  कैप्शन लिखा, "और बंद हम चलते हैं ... हरमन की शादी #फाइनली 

Harman Baweja-Sasha Ramchandani

फैंस की जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल दिसंबर 2020 में हरमन बवेजा और साशा  रामचंदानी का रोका  हुआ था. उनके रोके की खबर काफी सुर्ख़ियों में थी.  बहन रोवेना बावेजा ने हरमन के रोके की खबर को फोटो के साथ स्टाग्राम पर शेयर करके आधिकारिक घोषणा की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने  कैप्शन लिखा, "आप दोनों को बधाई! परिवार में आपका स्वागत है @ शश_रामचंदानी!  सेलिब्रेशन शुरू होने का और इंतज़ार नहीं कर सकते। हम आपसे प्यार करते हैं. #रोका  #फैमिली #सेलिब्रेशनटाइम #चंडीगढ़ #हरमन बवेजा

Harman Baweja-Sasha Ramchandani

हरमन बवेजा, फिल्म डायरेक्टर हैरी  बवेजा  और प्रोडूयसर पम्मी बवेजा के  बेटे हैं. हरमन ने अपना एक्टिंग करियर 2008  लव स्टोरी 2050 से शुरू किया था.  इस फिल्म में उनके अपोजिट  उनकी कथित गर्लफ्रेंड  प्रियंका चोपड़ा  थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.  उनकी अन्य फिल्में विक्ट्री, ढिश्कियाऊं, चार  साहिबज़ादे: राइज ऑफ ए बंदा सिंह बहादुर (राइटर के रूप में). आखिरी बार हरमन बवेजा अनीस  बाज़मी  की कॉमेडी- ड्रामा फिल्म "इट'स माय लाइफ (2020) में दिखाई दिए थे.

Harman Baweja

जबकि दूसरी और  हरमन की मंगेतर  साशा इंटरग्रेटिव नुट्रिशन  हेल्थ कोच है और उनका इंस्टाग्राम पर "बेटर बैलेंस्ड सेल्फ"  नाम पर अपना पेज है, जहां  पर वे फूड, डाइट, हेल्थ और ब्यूटी  की पोस्ट शेयर करती हैं.

और भी पढ़ें :निया शर्मा ने बोल्ड डांस वीडियो शेयर करके बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, पर ट्रोलर्स ने कहा, ‘शर्म करो…’ (Nia Sharma Sets Fire On Social Media By Sharing Her Bold Dance Video, Trollers Says, ‘Sharam Karo…’)

Share this article