Categories: FILMTVEntertainment

हरनाज संधू हुईं फैट टू फिट, इस बीमारी के कारण बढ़ गया था वजन (Harnaaz Sandhu Became Fat To Fit, Weight Had Increased Due To This Disease)

जब से हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया है, वो दुनियाभर में छा गई हैं. बेमिसाल खूबसूरती की मालकिन…

जब से हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया है, वो दुनियाभर में छा गई हैं. बेमिसाल खूबसूरती की मालकिन हरनाज संधू की खूबसूरती के चर्चे तो होते ही रहते हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले उन्हें अपने बढ़े हुए वजन की वजह से काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. लोग उनके बारे में कई तरह की बातें बोलने लग गए थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हालांकि सोशल मीडिया पर हरनाज संधू को ट्रोल किए जाने के बाद भी वो कई पब्लिक इवेंट में नजर आईं, लेकिन अब उन्होंने अपना वजन फिर से काफी कम कर लिया है. उनका ये जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान हैं. लोग फिर से उनकी खूबसूरती के दीवाने हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर ने की फोटो शेयर तो फैंस ने कर दी ये डिमांड (Karishma Kapoor Shared The Photo With Salman Khan, Then The Fans Made This Demand)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इससे पहले जब हरनाज संधू का वजन बढ़ गया था, तो जब लोग उन्हें ट्रोल करने लगे तब उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वो Celiac नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया था. हालांकि अब फिर से उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनके काफी चर्चे हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जब गुस्से में आकर जुही चावला ने शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़ (When Juhi Chawla Slapped Shahrukh Khan In Anger)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हरनाज ने बताया था कि Celiac एक ऐसी बीमारी है, जिसमें ग्लूटेन से एलर्जी होता है. ये एक इंटेस्टाइनल बीमारी है. अब हरनाज ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वो पहले की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की अदा पर फिदा हुए फैंस, बोले – स्वर्ग से उतरी अप्सरा (Fans Were Blown Away By Katrina Kaif’s Performance, Said- Apsara Descended From Heaven)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हरनाज की इन तस्वीरों को देख फैंस भी खुद को उनकी तारीफ किए बिना नहीं रोक पा रहे हैं. बता दें कि महज दो महीनों में हरनाज ने अपना वजन काफी ज्यादा कम कर लिया है. उन्होंने रेड गाउन में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.

इस वीडियो पर उनके चाहने वाले जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं. हरनाज का ये अवतार उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli