जब से हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया है, वो दुनियाभर में छा गई हैं. बेमिसाल खूबसूरती की मालकिन हरनाज संधू की खूबसूरती के चर्चे तो होते ही रहते हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले उन्हें अपने बढ़े हुए वजन की वजह से काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. लोग उनके बारे में कई तरह की बातें बोलने लग गए थे.
हालांकि सोशल मीडिया पर हरनाज संधू को ट्रोल किए जाने के बाद भी वो कई पब्लिक इवेंट में नजर आईं, लेकिन अब उन्होंने अपना वजन फिर से काफी कम कर लिया है. उनका ये जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान हैं. लोग फिर से उनकी खूबसूरती के दीवाने हो रहे हैं.
इससे पहले जब हरनाज संधू का वजन बढ़ गया था, तो जब लोग उन्हें ट्रोल करने लगे तब उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वो Celiac नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया था. हालांकि अब फिर से उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनके काफी चर्चे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब गुस्से में आकर जुही चावला ने शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़ (When Juhi Chawla Slapped Shahrukh Khan In Anger)
हरनाज ने बताया था कि Celiac एक ऐसी बीमारी है, जिसमें ग्लूटेन से एलर्जी होता है. ये एक इंटेस्टाइनल बीमारी है. अब हरनाज ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वो पहले की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
हरनाज की इन तस्वीरों को देख फैंस भी खुद को उनकी तारीफ किए बिना नहीं रोक पा रहे हैं. बता दें कि महज दो महीनों में हरनाज ने अपना वजन काफी ज्यादा कम कर लिया है. उन्होंने रेड गाउन में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
इस वीडियो पर उनके चाहने वाले जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं. हरनाज का ये अवतार उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…