Categories: TVEntertainment

क्या टीवी की नागिन ने छोड़ दी है एक्टिंग, शो के बंद होते ही शादी-ब्याह का काम करती नज़र आईं सुरभि चंदना (Has TV’s Naagin Left Acting, Surbhi Chandana Seen Doing Marriage Work After Her Show Goes off Air)

‘नागिन 5’ में अपने दिलकश अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीतने वाली टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एकता कपूर के शो में नागिन बनकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सुरभि चंदना हाल ही में ‘शेरदिल शेरगिल’ में नज़र आई थीं, लेकिन यह शो महज चार महीने में ही ऑफ एयर हो गया, जिसके बाद लगता है कि एक्ट्रेस पास फिलहाल कोई काम नहीं है तभी तो एक्टिंग को छोड़ सुरभि चंदना शादी-ब्याह का काम करने में जुट गई हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार नागिन फेम सुरभि चंदना अक्सर अपनी फोटोज़ से फैन्स के दिलों को धड़काती रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक सरप्राइज़िंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शादी-ब्याह से जुड़े एक फंक्शन में डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन के ज़रिए शादी-ब्याह और इंवेंट के लिए उनसे संपर्क करने की बात कही है. यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में दोबारा दूल्हा बने ‘तारक मेहता’ सचिन श्रॉफ, जूही परमार से तलाक के 5 साल बाद रचाई दूसरी शादी, शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने (‘Taarak Mehta’ Sachin Shroff Gets Married Again At The Age Of 50, Ties The Knot Again After Divorce With Juhi Parmar, See Wedding Pics)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस वीडियो को लेकर सुरभि चंदना ने एक मज़ेदार कैप्शन दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा है- शादी-ब्याह, जन्मदिन, मुंडन, माता की चौकी के लिए संपर्क करें. इस वीडियो को देखकर अगर आप सोच रहे हैं कि सुरभि ने सच में एक्टिंग छोड़ कर इवेंट्स का काम लेना शुरु कर दिया है तो आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि उन्होंने सिर्फ यह मज़ाक में लिखा है. डांस करती एक्ट्रेस का यह अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरभि चंदना किसी बारात में मगन होकर डांस कर रही हैं. वो ढोल की थाप पर मस्त अंदाज़ में ठुमके लगाकर हर किसी का दिल जीत रही हैं. सुरभि के इस बिंदास अंदाज़ को देखकर फैन्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- कैसे बुक करें? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- शहर में नाचे मोरनी… शानदार… यह भी पढ़ें: शादी को लेकर बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने कह दी ऐसी बात, जानकर फैन्स का टूट सकता है दिल (Bigg Boss Fame Shehnaaz Gill Said Such a Thing about Marriage, It May Break Heart of Fans)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सुरभि चंदना को ‘शेरदिल शेरगिल’ सीरियल में देखा गया था, लेकिन यह शो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा न उतर सका और महज़ 4 महीने में ही ऑफ एयर हो गया. इस शो में सुरभि चंदना के साथ धीरज धूपर लीड़ रोल में नज़र आ रहे थे. शो में सुरभि एक सिंगल मदर का किरदार निभा रही थीं, जो अपने करियर में नाम व शोहरत हासिल करना चाहती है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘जवान’मधील कथा खऱ्या आयुष्यातील घटनेवर आधारित? (Dr Kafeel Khan Said Thank You To Shah Rukh Khan Atlee For Sanya Malhotra Jawan Character २०१७ Gorakhpur Tragedy)

दमदार कथा, उत्तम अभिनय आणि तगडी स्टारकास्ट असलेला शाहरुख खानचा ‘जवान’ हा चित्रपट बॉक्स ऑफिसवर…

September 10, 2023

ऐश्वर्या राय से लेकर आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड की इन अमीर अभिनेत्रियों की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश (From Aishwarya Rai to Alia Bhatt, You will be shocked to Know the Property of These Rich Bollywood Actresses)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत, दमदार अदायगी और दिलकश अंदाज़ से दर्शकों को कायल…

September 10, 2023

देशमुखांच्या घरात पुन्हा एकदा हलणार पाळणा, जिनेलियाच्या त्या फोटोंवर लोकांच्या खिळल्या नजरा (Genelia D’Souza is pregnant? Is She Expecting Third Child)

रितेश देशमुख आणि जेनेलिया डिसूझा यांना बॉलिवूडचे पॉवर कपल म्हटले जाते. दोघांमध्ये केवळ ऑनस्क्रीनच नाही…

September 10, 2023

तारक मेहताची रिटा रिपोर्टर पुन्हा होणार आहे, अभिनेत्रीच्या फोटोमुळे चर्चेसा उधाण(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show Rita Reporter Aka Priya Ahuja Pregnant?)

'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' द्वारे घराघरात लोकप्रिय झालेली रीटा रिपोर्टर उर्फ ​​प्रिया आहुजा हिने…

September 10, 2023

प्रेग्नेंट हैं जेनेलिया डिसूजा? 36 साल की उम्र में तीसरी बार बनेंगी मां (Genelia D’Souza is pregnant? Riteish Deshmukh and Genelia are Expecting Third Child)

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) को बॉलीवुड का पावर कपल कहा…

September 10, 2023
© Merisaheli