टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बीते कई दिनों से ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Stage 3 Breast Cancer) से जूझ रही हैं और अपना ट्रीटमेंट कराने के साथ-साथ वो अपनी सेहत का भी खास तौर पर ख्याल रख रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर से जारी जंग के बीच हिना अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं और फैन्स भी लगातार एक्ट्रेस का हौसला बढ़ा रहे हैं. हिना बहुत हिम्मत के साथ कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं और अपनी लाइफ के हर लम्हे को खुलकर जी रही हैं. अब हिना खान अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा पहुंची हैं, जहां वो अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं.
वैसे तो हिना खान का बर्थडे 2 अक्टूबर को होता है, लेकिन वो कई दिन पहले ही अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा पहुंच गईं. अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और अपनी मां के साथ एक्ट्रेस गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने फोटोज और वीडियोज के जरिए इसकी झलकियां भी फैन्स के साथ शेयर की हैं. यह भी पढ़ें: ‘तुम मेरी ताकत हो…’ रॉकी जायसवाल के लिए कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के उमड़े जज्बात, बॉयफ्रेंड के साथ शॉपिंग करती आईं नजर (‘You Are My Strength…’ Hina Khan, Who is Battling Cancer, Expressed Her Emotions for Rocky Jaiswal, Was Seen Shopping With Her Boyfriend)
दरअसल, हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें वो एक रेस्टोरेंट में बॉयफ्रेंड और अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं. तस्वीरों में हिना को ग्रीन कलर के आउटफिट और लाइट मेकअप में देखा जा सकता है. हिना के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो अपनी फैमिली के साथ खास लम्हे को बहुत एन्जॉय कर रही हैं.
हिना वे अपने बर्थडे से 9 दिन पहले ही सेलिब्रेशन शुरु कर दिया है. गोवा जाने से पहले हिना ने केक की फोटो शेयर की थी और उन्होंने अपना पहला प्री-बर्थडे केक काटा, फिर वो गोवा के लिए रवाना हो गईं. हिना की तस्वीरों को देखकर लोग उन पर प्यार लुटा रहे हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस वेकेशन एन्जॉय करने के लिए लोनावला गई थीं, जहां की खूबसूरत तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने शेयर की थीं.
बता दें कि कैंसर से जारी हिना खान की इस जंग में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल मजबूती के साथ एक्ट्रेस के साथ खड़े हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो उनके साथ शॉपिंग करती हुई नजर आ रही थीं. मिरर सेल्फी में हिना और रॉकी की ट्यूनिंग देखते ही बन रही थी. यह भी पढ़ें: दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लगीं हिना खान, ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 की जंग लड़ते हुए ऐक्ट्रेस ने किया रैंप पर वॉक, फैंस हुए कायल (Hina Khan Stuns In A Bridal Look As She Walks The Ramp Amid Breast Cancer Treatment, Fans React)
गौरतलब है कि हिना खान अपनी हेल्थ से रिलेटेड अपडेट्स फैन्स के साथ लगातार शेयर कर रही हैं. फर्स्ट कीमोथेरेपी की झलक दिखाने के साथ ही उन्होंने अपने बाल कटवाने तक का वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर किया था. कैंसर से जारी इस लड़ाई के बीच एक्ट्रेस अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं. कुछ दिनों पहले हिना दुल्हन के जोड़े में रैंप वॉक करती हुई नजर आई थीं और हाल ही में वो एक इवेंट में पिंक कलर के सूट में दिखी थीं. इवेंट से हिना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं.
साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…
महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…
'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…
टीवी की अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) रियल लाइफ में स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर…
"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…
पॉपुलर टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' (Shaka Laka Boom Boom) का संजू (Shakalaka Boom…