गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी टीवी की और रियल लाइफ की भी मोस्ट फ़ेवरेट जोड़ी में से एक है. दोनों ने कई टीवी शोज़ में साथ काम किया है. कुटुंब में दोनों की सबसे पहले साथ देखा गया और खूब पसंद भी किया गया. इनकी रील लाइफ केमिस्ट्री इतनी कमाल की थी कि दोनों रियल लाइफ पार्टनर बन गए. लेकिन कई सालों तक दोनों को छोटे पर्दे पर साथ नहीं देखा गया पर अब पूरे आठ साल बाद दोनों फिर एक साथ नज़र आएंगे.
टीवी शो पश्मीना में दोनों साथ दिखेंगे. इसकी शूटिंग मुंबई में चल रही है और आगे की शूटिंग कश्मीर में होगी, क्योंकि कहानी मुंबई और कश्मीर के बीच जुड़ी हुई है. शो में हितेन को शादीशुदा और एक बच्चे का पिता दिखाया जाएगा, हितेन एक बार कश्मीर जाते हैं तो वहां उन्हें किसी से प्यार हो जाता है. इसी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के साथ ही शो की कहानी आगे बढ़ेगी और उसमें कई उलझन भरे मोड़ आते हैं.
कहानी तब और उलझ जाती है जब हितेन को ये पता चलता है कि कश्मीर में उनकी एक बेटी भी है. शो के गौरी के रोल का खुलासा मेकर्स ने अभी तक नहीं किया है. दिलचस्पी बढ़ाने के लिए उसे सीक्रेट रखा गया है.
फ़ैन्स काफ़ी उत्साहित होंगे दोनों को फिर साथ देखने के लिए. गौरी और हितेन ने सबसे पहले एक ऐड शूट साथ किया था और उसके बाद कुटुंब में दोनों की दोस्ती और प्यार हो गया. दोनों ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी साथ काम किया था और दोनों को मेरी आशिकी तुम से ही में आख़िरी बार स्क्रीन पर एक साथ देखा था. गौरी और हितेन ने साल 2004 में पुणे में शादी कर ली थी. पुणे गौरी का होम टाउन भी है. साल 2009 में कपल को जुड़वां बच्चे- एक बेटा और एक बेटी हुए और अब दोनों फिर स्क्रीन साथ शेयर करेंगे.
'कथा अनकही' फेम एक्ट्रेस (Katha Ankahee fame actress) अदिति देव शर्मा (Aditi Dev Sharma) के…
बीते काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)…
हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…
'प्यार का पंचनामा' फेम अभिनेत्री सोनाली सेगल सध्या तिच्या गरोदरपणाच्या शेवटच्या टप्प्याचा आनंद घेत आहे.…
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ…
१९ नोव्हेंबर ला २०२४ "आई कुठे काय करते"चं रात्री खूप उशिरा शूटिंग संपलं, २० तारखेला…