Beauty

कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं तो आई मेकअप करते समय ध्यान रखें ये 10 बातें (How To Apply Eye Makeup With Contact Lenses)

यदि आप भी कॉन्टेक्ट लेंस (Contact Lenses) लगाती हैं तो आई मेकअप (Makeup) करते समय आपको 10 बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा. ख़ास पार्टी-फंक्शन में जाते समय महिलाएं चश्मा पहनना पसंद नहीं करतीं इसलिए ऐसे समय में यो कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं. इससे उन्हें किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ता. लेकिन कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय आई मेकअप बहुत ध्यान से करना चाहिए. आप भी यदि कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं, तो आपको भी आई मेकअप करते समय 10 बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

1) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से पहले माइल्ड हैंड वॉश से हाथ धोकर साफ़ तौलिए से पोंछ लें. कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय विशेष सावधानी बरतें, वरना आंखों में जलन आदि की शिकायत हो सकती है.

2) पहले कॉन्टेक्ट लेंस लगाएं, उसके बाद आई मेकअप करें, क्योंकि आई मेकअप के बाद कॉन्टेक्ट लेंस लगाते वक़्त यदि आपसे छोटी-सी भी भूल हो गई, तो आपका आई मेकअप पूरी तरह बिगड़ सकता है. अतः आई मेकअप से पहले कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर उसे सेट होने दें.

3) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप की शुरुआत करें. आई मेकअप की शुरुआत आई शैडो से करें. पलकों पर हल्के हाथों से आई शैडो लगाएं.

यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)

4) आई शैडो लगाने के बाद आंखों पर आई लाइनर अप्लाई करें.

5) आख़िर में आई मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए मस्कारा लगा लें.

6) आंखों के अंदर की तरफ कुछ भी न लगाएं. कई महिलाएं अंदर की तरफ काजल लगाती हैं जिससे आंखों में जलन हो सकती है और नुकसान भी पहुंच सकता है. काजल लगाना ही है तो बाहर की तरफ लगाएं, लेंस लगाने के बाद आंखों के अंदर की तरफ काजल न लगाएं.

यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)

7) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप करते वक़्त न स़िर्फ सावधान रहें, बल्कि जल्दबाज़ी करने की ग़लती भी न करें. जल्दबाज़ी में आप आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप आराम से करें.

8) आई मेकअप रिमूव करने से पहले कॉन्टेक्ट लेंस निकाल लें. उसके बाद मेकअप रिमूव करें.

9) आई मेकअप रिमूव करने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें.

10) कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग करते समय मेकअप करने में भी जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए और मेकअप निकालने में भी सावधानी बरतनी चाहिए. आप हल्के हाथों से धीरे-धीरे आई मेकअप रिमूव करें.

सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli