Categories: MakeupBeauty

5 मिनट में ऐसे करें मेकअप, सीखें क्विक मेकअप के आसान ट्रिक्स (How To Do Your Makeup In 5 Minutes)

अपने मेकअप रूटीन को सिंपल और ईज़ी बनाने के लिए सीखें क्विक मेकअप के आसान ट्रिक्स. 5 मिनट में ऐसे करें मेकअप और दिखें सुपर स्टाइलिश.

  • डेली मेकअप के लिए कंप्लीट मेकअप करने की बजाय सिर्फ आंखों पर काजल या लाइनर लगाएं, फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट लगाएं. होंठों पर लिप ग्लॉस लगाकर हो जाइए 5 मिनट में तैयार.
  • आपको अचानक पार्टी में जाना है और आपके पास मेकअप के लिए सिर्फ 5 मिनट हैं, तो आई और लिप मेकअप में से किसी एक को हाईलाइट करें, जैसे- आंखों को स्मोकी लुक दें और होंठों पर सिर्फ लिपग्लॉस लगा लें या फिर होंठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाकर आंखों में सिर्फ काजल लगा लें.
  • इवनिंग पार्टी के लिए मॉइश्‍चराइज़र लगाकर स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अप्लाई करें. फेस पाउडर लगाएं. व्हाइट आईशैडो लगाएं. इससे फ्रेश लुक मिलेगा. अब ब्लैक काजल, आईलाइनर और मस्कारा लगा लें.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

  • लिप बाम, लिप ग्लॉस, बॉडी लोशन, मॉइश्‍चराइज़र और सनस्क्रीन को अपने मेकअप किट में हमेशा साथ रखें. ये मिनटों में आपको फ्रेश लुक दें सकते हैं. इन्हें आप ऑफिस जाते समय या वॉशरूम में भी अप्लाई कर सकती हैं.
  • नींद पूरी न होने से अगर आंखों पर सूजन है, तो डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप आंखों का पफीनेस आसानी से छुपा सकती हैं. इसी तरह डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए भी डार्क शेड का आईशैडो लगाएं.
  • फाउंडेशन हमेशा अप्लाई करें, ये यह न सिर्फ स्किन को फ्रेश लुक देता है, बल्कि उसे हीट, डस्ट और पॉल्यूशन से भी बचाता है. फाउंडेशन में दो बूंद पानी मिक्स करें या फिर गीले स्पॉन्ज से फाउंडेशन लगाएं, ताकि ऐसा न लगे कि चेहरे पर कोई परत है. ऐसा करने से आप दिनभर फ्रेश नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ें: 10 कॉस्मेटिक्स आपके पैसे बचा सकते हैं (10 Ways To Save Money On Cosmetics And Beauty Products)

  • इंस्टेंट फेयरनेस के लिए चेहरे पर पहले मॉइश्‍चराइज़र लगाएं, उसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगा लें. इससे आप पलभर में फेयर नज़र आएंगी.
  • अपने बैग में रेड लिपस्टिक हमेशा रखें. यदि आपको अचानक किसी पार्टी में जाना पड़े तो रेड लिपस्टिक पार्टी मेकअप के लिए बेस्ट होती है. इसे अप्लाई करके आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं.
  • अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करें. ऐसा करने से आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं.
  • अचानक पार्टी में जाना है और आप पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए डार्क ब्लू आई पेंसिल अप्लाई करें. हर नज़र आप पर ही ठहर जाएगी.
Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli