Beauty

क्या आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स जल्दी खराब हो जाते हैं? ट्राई करें ये ईज़ी टिप्स (How To Keep Cosmetics And Makeup Tools Clean And Safe)

अपने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का सही तरी़के से इस्तेमाल एवं देखरेख करके आप उनकी उम्र बढ़ा सकती हैं. कैसे? आइए, हम आपको बताते हैं. 

आईशैडो और आईलाइनर
चेहरे का सबसे नाज़ुक हिस्सा हैं आंखें. इन्हें इं़फेक्शन से बचाने के लिए अपना पर्सनल आईशैडो व लाइनर ही प्रयोग करें. आईशैडो को ब्रश से लगाएं. ब्रश को हर माह बदल दें या डिस्पोज़ेबल ब्रश का प्रयोग करें. यदि लंबे समय तक ब्रश का इस्तेमाल करना हो तो ब्रश या स्पंज को कभी-कभी धो लें. लाइनर लगाते समय उसे ़ज़्यादा देर खुला न छोड़ें.

फेस क्रीम और लोशन
अनेक लोशन्स व क्रीम में विटामिन ‘ए’, ‘सी’ और ‘ई’ होते हैं और प्रॉडक्ट का प्रयोग करने और खुलने पर वे हवा के संपर्क में आने पर बेअसर हो जाते हैं. अतः प्रयोग के तुरंत बाद उसका ढक्कन टाइट बंद करें और साफ़ हाथों से क्रीम या लोशन निकालें.

पाउडर
त्वचा पर पाउडर लगाने के बाद हर बार अपने मेकअप ब्रश को धोना न भूलें.

मस्कारा
इसका प्रयोग ़ज़्यादा समय तक नहीं करना चाहिए. अपना मस्कारा दूसरों को लगाने के लिए न दें. मस्कारे के ब्रश को ज़मीन पर न लगने दें, क्योंकि इस पर कीटाणु लगने का ख़तरा रहता है.

आई जेल और क्रीम
रोज़ हवा व बैक्टीरिया के संपर्क में आने से आई जेल और क्रीम ख़राब हो सकती हैं. अतः साफ़ हाथों से ही इनका प्रयोग करें.

लिक्विड फाउंडेशन
त्वचा पर लगाने से पहले फाउंडेशन को अच्छी तरह हिला लें. इसका इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि फाउंडेशन हमेशा अपनी हथेलियों के बीच में ही निकालें.

कंसीलर
इसकी सेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए कंसीलर ब्रश को हर बार प्रयोग के बाद धोना न भूलें.

नेचुरल बॉडी कंसीलर
इस बात का ध्यान रखें कि कंसीलर के अंदर पानी न जाने पाए.

लिपस्टिक
लिपस्टिक की सेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए होंठों पर लगाने के बाद उसकी टिप को साफ़ उंगली पर एक बार घुमाएं और फिर बंद करें. लिपस्टिक को ठंडे स्थान पर रखें और लिप ब्रश से लगाएं. लिप ब्रश को कॉटन बॉल से साफ़ करें.

आई और लिप पेंसिल
कभी भी आई पेंसिल को थूक से गीला करके न लगाएं. ऐसा करने से इं़फेक्शन होने का डर रहता है.

रखें अपने कॉस्मेटिक्स का ख़ास ख़्याल
* ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (आई लाइनर, लिपस्टिक आदि) को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें सूखे, ठंडे और अंधेरी जगह पर रखें.
* धूप, नमी और गर्मी से ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को बचा कर रखें.
* किसी भी स्किन केयर प्रॉडक्ट या कॉस्मेटिक का प्रयोग करने से पहले हाथों को साफ़ कर लें. अमूमन, जब भी हथेली पर क्रीम या लोशन निकालते हैं तो हानिकारक कीटाणु क्रीम या लोशन में मिक्स हो जाते हैं. यदि हाथ धुले हों तो खतरा कम रहता है.
* मेकअप ब्रश, स्पॉन्ज/पफ़ को इस्तेमाल के बाद हर बार धोकर रखें.
* प्रोडक्ट को लगाने के बाद बॅाटल या डिब्बी का ढक्कन टाइट बंद करके रखें, ख़ासकर यदि प्रोडक्ट में फ्रेगरेंस और अल्कोहल हो तो.
* किसी भी प्रोडक्ट में बिना किसी निर्देश के पानी न मिलाएं. पानी मिलाने से उसका डायल्यूशन (तरलीकरण) हो जाता है और उसका पीएच बैलेंस बदल जाता है. इससे प्रोडक्ट में मौजूद प्रिज़र्वेटिव्स बेअसर हो जाते हैं, क्योंकि पानी उत्पाद की ख़ुशबू व रंग दोनों को ही परिवर्तित कर देता है.


रखें अपने कॉस्मेटिक्स का ख़ास ख़्याल
* यदि आपने किसी क्रीम या लोशन की बड़ी बॉटल ख़रीदी है, तो उसे अपनी ज़रूरत के अनुसार किसी छोटी बॉटल में निकाल लें, लेकिन ध्यान रहे कि क्रीम निकालने के लिए स्टरलाइज़ स्पैटुला का प्रयोग करें.
* सीलबंद क्रीम, लोशन या लिपस्टिक, जो अभी प्रयोग में नहीं हैं, उन्हें अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज में रखें.
* अपने पर्स और हैंडबैग में अधिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स न रखें, क्योंकि शरीर के तापमान और गर्मी के कारण उत्पाद की अनुकूलता नष्ट होने लगती है और कभी-कभी उनका कलर भी बदलने लगता है.
* यदि आप कॉस्मेटिक (लोशन, स्क्रब आदि) को बाथरूम में रखती हैं तो उनको बंद केबिनेट में रखें.
* किसी भी कॉस्मेेटिक का प्रयोग करने के बाद यदि त्वचा पर खुजली, जलन या लाल चकत्ते उभर आएं, तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर डॉक्टर को दिखाएं.
* अपने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स कभी दूसरों के साथ शेयर न करें. इससे इं़फेक्शन होने का ख़तरा रहता है.
* घर पर भी मेनीक्योर व पेडीक्योर करने से पहले सभी उपकरणों को किसी एंटीसेप्टिक लोशन से साफ़ ज़रूर करें.
* हमेशा ब्रांडेड कंपनियों के कॉस्मेटिक ख़रीदें.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli