Categories: Fashion GuideFashion

कॉटन साड़ी की ऐसे करें देखभाल (How To Take Care Of Cotton Sarees)

कॉटन साड़ी पहनने में जितनी एलिगेंट दिखती हैं, इनकी देखभाल उतनी ही मुश्किल होती है. कॉटन साड़ी की खासियत ये है कि इसे आप हर ओकेज़न पर पहन सकती हैं. कॉटन साड़ी ऑफिस में कॉर्पोरेट लुक देती है और ट्रेडिशनल कॉटन साड़ी को आप फेस्टिवल और फंक्शन्स में भी पहन सकती हैं. कॉटन साड़ी की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि बाकी फैब्रिक के मुकाबले कॉटन जल्दी रंग छोड़ देता है, जिससे कपड़े की चमक फीकी पड़ जाती है. कॉटन साड़ी की केयर इस तरह करें, फिर आपकी साड़ी जल्दी खराब नहीं होगी.

ऐसे करें कॉटन साड़ी की देखभाल
अगर आपकोकॉटन साड़ी की देखभाल का सही तरीका मालूम है तो आप अपनी कॉटन साड़ी को सालों तक पहन सकती हैं. कॉटन साड़ी की देखभाल कैसे करें? आइए, हम आपको बताते हैं.
1) कॉटन साड़ी को पहली बार धोने से पहले उसे गुनगुने पानी में रॉक सॉल्ट मिलाकर 15 मिनट के लिए भिगोएं. इससे साड़ी का कलर पक्का हो जाएगा.
2) कॉटन साड़ी को हमेशा बाकी कपड़ों से अलग धोएं.
3) कॉटन साड़ी को कभी भी डिटर्जेंट में न भिगोएं.
4) कॉटन साड़ी को क्रिस्‍पी बनाने के लिए उसे स्टार्च ज़रूर करें. बाज़ार में मिलने वाले स्टार्च के अलावा आप घर में पके हुए चावल के पानी से भी स्‍टार्च तैयार कर सकती हैं.

5) कॉटन साड़ी को स्‍टार्च करने के बाद साफ पानी से अच्छी तरह धो लें, ताकि साड़ी पर सफेद धब्‍बा न पड़े.
6) कॉटन साड़ियों को धोने के बाद निचोड़ने की ग़लती न करें.
7) कॉटन साड़ी को हमेशा छांव में ही सुखाएं.
8) कॉटन साड़ियों को हल्की गीली रहने पर प्रेस कर लें.

यह भी पढ़ें: 50+ स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आइडियाज़: ये ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए (50+ Best Saree Blouse Designs Ideas For Every Woman)

9) कॉटन साड़ी को रखने के लिए कवर/लिफाफे का इस्तेमाल करें. इससे साड़ियां हमेशा नई बनी रहेंगी.
10) बारिश के समय कॉटन साड़ियों को अलमारी से निकालकर चेक करती रहें.
11) ज़्यादा दिन तक सूटकेस में बंद कॉटन साड़ियों से महक आने लगती है. इसे दूर करने के लिए सूखे फूल और पत्तियों को सूटकेस में रखें.
12) साड़ी अक्सर फॉल की तरफ़ से फटती है, इसलिए इस्तेमाल के बाद हल्के ब्रश से फॉल में लगी गंदगी साफ़ करें.

यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर की तरह पहनें साड़ी (10 Saree Tips For Plus Size Women)

फोटोग्राफ्स Kajol Devgan और Vidya Balan के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं

Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- तृप्ति (Short Story- Tripti)

मैं एकटक ‌मां को देख रही थी, इतनी ख़ुश! जैसे एक छोटी सी बच्ची मग्न…

July 23, 2024
© Merisaheli