चूंकि मेरी स्किन ड्राई है, इसलिए ठंडी में त्वचा पर दरारें पड़ जाती हैं और ख़ून आने लगता है. एेसे में त्वचा का ख़्याल कैसे रखना चाहिए?
सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन वालों को अपनी त्वचा का ख़ास ख़्याल रखना चाहिए. इसके लिए थिक या एक्स्ट्रा ऑयल मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा रूखी महसूस नहीं होगी. आल्मंड या ऑलिव ऑयल युक्त मॉइश्चराइज़र ख़रीदें. रात में सोने से पहले त्वचा को कोल्ड क्रीम से मॉइश्चराइज़ करना न भूलें. गरम पानी से नहाने की भूल न करें. इससे आपकी स्किन डैमेज़ हो सकती है और रूखी भी.
मेरी स्किन काफ़ी ऑयली है. सर्दी के मौसम में ऑयली स्किन का कैसे ख़्याल रखना चाहिए?
ऑयली स्किन वालों को अपनी त्वचा का ख़्याल इस प्रकार रखना चाहिए, ऑयल फ्री, वॉटर बेस्ड या फिर जेल बेस्ड मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा को नमी मिलती है और त्वचा ऑयली नज़र नहीं आती. एक दिन के अंतराल पर विटामिन ई युक्त कोल्ड क्रीम से चेहरे और हाथ-पैर का मसाज करें. इससे त्वचा की रूखी परत हट जाएगी और नई त्वचा मुलायम बनी रहेगी. त्वचा की सुरक्षा के लिए पेट्रोलियम जेली के बजाय ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें. ये दरारों से ऑयली स्किन की हिफ़ाजत करता है.
ये भी पढ़ेंः ब्यूटी प्रॉब्लमः चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्ख़ा
ठंडी के मौसम में मेरे बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. एेसा क्यों होता है? मुझे बालों का ख़्याल कैसे रखना चाहिए?
ठंडी में त्वचा की तरह स्कैल्प में भी रूखापन आ जाता है, जिससे खुजली होती है और खुजलाने से डैंड्रफ हो जाता है. इससे बचने के लिए नियमित रूप से हॉट ऑयल मसाज करें. इससे स्कैल्प को पोषण मिलेगा और बाल भी मज़बूत होंगे. अगर आपके बाल डैंड्रफ की गिरफ़्त में आ चुके हैं तो एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करें. इससे डैंड्रफ से राहत मिलेगी.
मेरे बाल काफ़ी शाइनी है, मगर ठंड का मौसम आते ही ये बेजान और रूखे नज़र आते हैं. इनकी हिफ़ाजत के लिए क्या करना चाहिए?
ठंडी हवाएं बालों को रूखा बना देती हैं. एेसे में बालों को शाइनी बनाए रखने के लिए नहाने के लिए कुनकुने पानी का इस्तेमाल करें. धोने से पहले बालों में तेल ज़रूर लगाएं और बाल धोने के बाद कंडीशनर, केमिकलयुक्त ट्रीटमेंट लेने से बचें. इससे आपके बाल ठंडी के मौसम में नर्म-मुलायम नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ेंः ब्यूटी प्रॉब्लमः घर पर कैसे करें ब्लीच?
[amazon_link asins=’B00GQVESKA,B00CGVF7Q8,B007P39X30,B00XHKBXW4,B01M9EB7ZK’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’05c70eb9-c9e3-11e7-aad1-5b8611288591′]
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…