टेलीविज़न जगत की जानी-मानी जोड़ी मोहित रैना (Mohit Raina) और मॉनी रॉय (Mouni Roy) का रोमांस ज़ोरों पर है. तक़रीबन एक महीने पहले ही दीवाली …
टेलीविज़न जगत की जानी-मानी जोड़ी मोहित रैना (Mohit Raina) और मॉनी रॉय (Mouni Roy) का रोमांस ज़ोरों पर है. तक़रीबन एक महीने पहले ही दीवाली के दौरान साथ पार्टी करने के बाद, मोहित और मॉनी एक बार फिर साथ नज़र आए. आश्चर्य की बात यह है कि इस बार पिक्चर किसी और ने नहीं, बल्कि ख़ुद मोहित ने शेयर की है, जो आमतौर पर निजी जीवन के बारे में ज़्यादा बोलना या कहना पसंद नहीं करते. इस पिक्चर में मॉनी ने मोहित के कंधे पर सिर रखा है और काफ़ी रिलैक्स दिख रही हैं. मोहित पर पिक्चर पर बहुत प्यारा-सा कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा है-दिल तो बच्चा है जी.
आपको याद दिला दें कि काफ़ी समय से दोनों के ब्रेकअप की अफवाह उड़ रही थीं, जिस पर दोनों ने चुप्पी साध रखी थी. मोहित और मॉनी रॉय के बीच रोमांच लोकप्रिय सीरियल देवों के देव…महादेव में काम करने के दौरान शुरू हुआ था. इस सीरियल में मोहित शिव और मॉनी पार्वती की भूमिका निभा रही थीं. लेकिन कुछ महीने पहले सुनने में आया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया में अनफ्लो कर दिया था.
फिलहाल मॉनी और मोहित अपने-अपने करियर में व्यस्त हैं. जहां मॉनी अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में प्रवेश की तैयारी में जुटी हैं, वहीं नया सीरियल साइन करने के लिए स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं.
देखिए दोनों के कुछ और ख़ूबसूरत पिक्स
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) कई दिनों से सोशल…
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़…
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…