निया शर्मा कुछ करें और वो खबर न बने ऐसा भला हो सकता है क्या? निया हाल ही के बिग बॉस ott का हिस्सा बनी थीं और घर से बाहर भी आ चुकी हैं लेकिन बाहर आते है मचा दिया धमाल!
निया का दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी गाना रिलीज़ हो चुका है और रिलीज़ होते ही ये छा गया. फैंस को निया की अदाएं बेहद पसंद आ रही हैं और वो तारीफ़ करते थक नहीं रहे! ये गाना सारेगामा म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किया गया और रिलीज़ होते ही इसे रेकॉर्ड व्यूज़ मिले. इस गाने को श्रुति राणे ने गाया है और निया ने क्या ग़ज़ब डान्स किया है. वो बेहद हसीन लग रही हैं. निया को इस गाने पर थिरकते देख मूड फ़्रेश हो जाएगा.
निया इस गाने को काफ़ी समय से प्रोमोट भी कर रही थीं. उन्होंने अपने लुक्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. वाइट सेक्सी स्लिट ड्रेस में, नाक में नथ पहने निया ने सबके होश उड़ा दिए, फिर वो लाल व ब्लैक रंग की ड्रेस में नज़र आती हैं.
निया वैसे भी काफ़ी बोल्ड हैं और इस बोल्डनेस के कारण वो कई बार ट्रोल भी होती हैं लेकिन इस बार वाक़ई उन्होंने कमाल और धमाल कर दिया. दो घूंट पिलाकर वो फैंस को मदहोश कर रही हैं लेकिन फैंस बिना पिए ही उनको देख होश खो रहे हैं! आप भी देखें निया के इस गाने को जो पुराने वर्ज़न से कहीं कम नहीं लग रहा. ये न्यू वर्ज़न वाक़ई फ़्रेश लग रहा है!
गाने की मेकिंग और क्रीएशन के वक़्त का वीडियो… गणेश आचार्य भी आ रहे हैं नज़र!
Photo/Video Courtesy: Instagram/Nia Sharma
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…