Entertainment

‘मैं तुमसे नफरत नहीं करती…’ अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने साल 2024 के लिए शेयर किया खास पोस्ट, बताई अपने दिल की बात (‘I Don’t Hate You…’ After Breakup With Arjun Kapoor, Malaika Arora Shared a Special Post for Year 2024, Expressed Her Heartfelt Feelings)

साल 2024 अब इतिहास बनने जा रहा है और नया साल दस्तक देने को बिल्कुल तैयार है. पुराने साल को विदा कर नए साल का शानदार तरीके से स्वागत करने के लिए बी-टाउन के कई सेलेब्स अपने-अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर निकल चुके हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि साल 2024 कई लोगों के लिए बेहद शानदार रहा तो कई लोगों के लिए यह साल कड़वे अनुभव देने वाला साबित हुआ है. बात करें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की तो उनके लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा, ऐसे में गुजरते हुए साल के लिए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात बताई है.

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा ने साल 2024 के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो कि वायरल हो गया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने साल 2024 को लेकर कुछ बातें लिखी हैं. इस साल से उन्होंने क्या सीखा और उन्हें क्या शिकायत रही, ये सब मलाइका ने इस पोस्ट के जरिए बताया है. यह भी पढ़़ें: ‘अच्छे या बुरे की परवाह किए बिना मैं वहां…’ ब्रेकअप के बाद भी मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के समय क्यों साथ खड़े रहे अर्जुन कपूर, एक्टर ने किया खुलासा (‘Regardless of Good or Bad, I Am There…’ Even After Breakup, Why Did Arjun Kapoor Stand with Malaika Arora at the Time of Her Father’s Death, Actor Revealed)

मलाइका अरोड़ा के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. कई साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस साल अर्जुन कपूर से उनका ब्रेकअप हो गया तो वहीं उन्होंने अपने पिता अनिल मेहता को भी खो दिया. अब जब यह साल बीत रहा है तो उन्होंने जाते हुए साल के नाम पोस्ट शेयर करके खुलासा किया है कि कैसे चुनौतियों से भरे इस साल को उन्होंने जीया और खुद को मजबूत बनाया है.

इस साल की शुरुआत से ही अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा, जिससे फैन्स का दिल टूट गया. पिछले महीने ही सिंघम अगेन के प्रमोशन और दिवाली पार्टी के दौरान अर्जुन कपूर ने मलाइका संग ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगा दी. अर्जुन से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने कई बार पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात की, लेकिन अब उन्होंने 2024 में सीखे गए सबक को लेकर पोस्ट किया है.

एक्ट्रेस ने पोस्ट में 2024 में आई चुनौतियों पर बात करते हुए बताया है कि इस साल ने उन्हें अपनी ताकत पर भरोसा करने का सबक सिखाया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है- ‘मैं तुमसे नफरत नहीं करती, 2024, लेकिन तुम एक कठिन साल थे. चुनौतियों, बदलावों और सीख से भरे हुए. तुमने मुझे दिखाया कि जीवन एक पल में बदल सकता है और यह भी सिखाया कि खुद पर सबसे ज्यादा विश्वास करना चाहिए.’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा है- ‘लेकिन इन सबसे अलग तुमने मुझे सिखाया मेरी सेहत- चाहे शारीरिक हो, भावनात्मक हो या फिर मानसिक, वास्तव में सबसे महत्वपूर्ण है. हालांकि कुछ चीजें अब भी समझ से परे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि समय के साथ मैं उन सभी घटनाओं की वजह और उनके मकसद को समझ पाऊंगी.’ यह भी पढ़ें: पिता के निधन के बाद उनके लिए आगे बढ़ना आसान नहीं था- काम पर वापिस लौटी मलाइका अरोड़ा ने एडमिट की ये बात (Malaika Arora Admits It Wasn’t Easy For Her To Move On After Father’s Demise, Actress Returning To Work)

गौरतलब है कि साल 2024 में मलाइका की लाइफ में दो बड़े बदलाव आए, जिनके बारे में उन्होंने शायद कभी सोचा भी नहीं था. पहले तो कई साल की डेटिंग के बाद अर्जुन कपूर से उनका ब्रेकअप हो गया, अभी वो ब्रेकअप के दर्द से गुजर ही रही थीं कि अचानक उनके पिता अनिल अरोड़ा के निधन की खबर ने एक्ट्रेस को तोड़कर रख दिया. दिल टूटने के दर्द और पिता के खोने के दर्द को झेलते हुए एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli