करण जौहर का नाम बॉलीवुड के उन टॉप फिल्म मेकर्स में शुमार है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. फिल्म मेकर करण जौहर न सिर्फ बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि वो अपने बिंदास अंदाज़ के लिए भी इंडस्ट्री में फेमस हैं. उन्होंने कई स्टार किड्स को अपनी फिल्मों से लॉन्च किया है और वो फिल्में बनाने के अलावा कई टीवी शोज़ को जज करने के लिए भी जाने जाते हैं. खासकर, उनका शो 'कॉफी विद करण' काफी फेमस है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सितारे करण जौहर के शो में पहुंचकर उनका ही जमकर मज़ाक उड़ा चुके हैं. उन सेलेब्स के नाम जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
अपनी शानदार और सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर करण जौहर ने एक फिल्म मेकर के तौर पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. फिल्मों के अलावा वो अपने शो 'कॉफी विद करण' को लेकर खासा चर्चा में रहते हैं. इस शो को काफी पसंद किया जाता है, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अब तक शिरकत कर चुके हैं. लेकिन कई बार उनके ही शो पर उनका मज़ाक उड़ाया गया, क्योंकि कई बार सितारे करण के सवालों पर तंजभरे पलटवार भी कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: पहली मुलाकात में जब करण जौहर ने शाहरुख से कहा था ‘अपनी शर्ट का बटन खोलो’, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन (When Karan Johar told Shahrukh Khan, ‘Open the Button of Your Shirt’, This was Actor’s Reaction)
रणवीर सिंह
कुछ समय पहले रणवीर सिंह को करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया, जिसमें आलिया भट्ट के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. एक बार जब रणवीर सिंह करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में गए थे, तब बातचीत के दौरान करण ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया था, जिसे सुनकर एक्टर तैश में आ गए. रिलेशनशिप स्टेटस पूछे जाने पर एक्टर ने करण से कहा था कि क्या आप फेसबुक पर हैं, जिसको मुझे अपना रिलेशनशिप स्टेटस बताना ज़रूरी है.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत और करण जौहर के बीच के बवाल को तो हर कोई जानता है, क्योंकि कंगना कई मौकों पर करण जौहर पर वार कर चुकी हैं. ऐसे में एक बार जब वो करण जौहर के शो पर पहुंची थीं, तब करण ने उनसे कुछ ऐसा पूछ लिया था, जिसका एक्ट्रेस ने तीखा जवाब दिया था. आपको बता दें कि करण ने कंगना से सवाल किया था कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चुगली कौन करता है. इसका जवाब देते हुए कंगना ने बिना कुछ कहे करण की तरफ उंगली से इशारा किया, जिसे देखकर हर कोई करण पर हंसने लगा.
अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन भी करण जौहर के शो पर उनका मज़ाक उड़ा चुके हैं. दरअसल, एक बार करण जौहर ने अपने शो में आए अभिषेक बच्चन को रैपिड फायर सेशन में फंसाने की कोशिश की थी. उन्होंने पूछा था कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा गॉसिप कौन करता है, जिसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा था कि वो तो आप ही हैं, जो ऐसा करते हैं. यह भी पढ़ें: ‘मैं अपनी मां के लिए ब्रा की शॉपिंग करने खुद जाता हूं’: करण जौहर ने किया शॉकिंग खुलासा, बोले, ‘मेरे कुछ फ्रेंड्स को ये बात अजीब लगती है, लेकिन मेरे लिए ये नॉर्मल है’ (‘I have gone shopping to buy a bra for my mother’ Karan Johar’s interesting revelation, Says, ‘It was never a taboo topic’)
फराह खान
करण जौहर का उन्हीं के शो पर खिल्ली उड़ाने वाले सितारों में फराह खान भी शामिल हैं. एक बार जब फराह शो पर पहुंची थीं, तब करण ने उनसे रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया था. इसके बाद फराह खान ने करण जौहर को लंबा चौड़ा पाठ पढ़ा दिया था. कहा जाता है कि एक बार करण ने फराह को प्रपोज़ भी किया था, जिसे लेकर उन्होंने करण के शो पर ही उन्हें सबक सिखाया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)