बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान का अगर इस इंडस्ट्री में राज चलता है तो करण जौहर का नाम भी इंडस्ट्री के टॉप फिल्म मेकर्स में शुमार है. इस बात से हर कोई वाकिफ है कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके करण जौहर और शाहरुख खान रियल लाइफ में बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं. आज शाहरुख खान और करण जौहर के बीच जितनी अच्छी दोस्ती है, पहली मुलाकात का अनुभव दोनों के लिए उतना अच्छा नहीं था. हाल ही में करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जिसे आप भी यकीनन जानना चाहेंगे.
फिल्म मेकर करण जौहर ने बताया कि पहली मुलाकात में उन्होंने शाहरुख खान से अपनी शर्ट खोलने के लिए कहा था और उनकी बात सुनकर किंग खान हैरान हो गए थे. जी हां, करण की बात सुनकर किंग खान के होश उड़ गए और उन्होंने आदित्य चोपड़ा से करण की शिकायत कर दी थी. यह भी पढ़ें: सलमान खान के सामने जब रोने पर मजबूर हो गए थे करण जौहर, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप (When Karan Johar was forced to cry in front of Salman Khan, You will be surprised to Know the Reason)
दरअसल, यह मज़ेदार किस्सा फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' की शूटिंग के दौरान का है, जिसे आदित्य चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे थे और करण जौहर उन्हें असिस्ट कर रहे थे. कहा जाता है कि इसी फिल्म के सेट पर पहली बार शाहरुख खान और करण जौहर की मुलाकात हुई थी, जहां पहली बार मिलने पर ही करण जौहर ने शाहरुख खान से अपने शर्ट का बटन खोलने के लिए कहा था.
इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात याद है, जिसका एक्सपीरियंस काफी क्रेज़ी था. उन्होंने कहा कि मुझे याद है मैं 'डीडीएलजे' में असिस्टेंट था. मैंने शाहरुख खान से कहा था कि ओह, तुम्हे पता है कि तुमने रैंगलर जींस पहनी है, जबकि तुम्हे लिवाइस की जींस पहननी चाहिए थी. करण ने कहा कि यह सुनकर शाहरुख एकदम हैरान गए थे, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह अधिकार मुझे किस चीज ने दिया था.
करण जौहर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान से कहा था कि तुम्हारे पास तो एडम्स एप्पल (बॉल जैसी दिखने वाली चीज, जो गले में होती है और मर्दों में ज्यादा दिखाई देती है) है इसलिए तुम्हे अपने शर्ट के दो-तीन बटन खोलने चाहिए. शर्ट के बटन को खोलने वाली बात सुनकर शाहरुख ने हां में सिर हिलाते हुए कहा कि एक मिनट, क्या आदित्य चोपड़ा को बुला सकते हो?
जब आदित्य चोपड़ा शाहरुख खान के पास पहुंचे तो किंग खान ने उनसे शिकायत करते हुए कहा कि ये कौन है और कहां से आया है? ये मेरे एडम्स एप्पल की बात क्यों कर रहा है? किंग खान की शिकायत सुनने के बाद आदित्य ने उन्हें बताया कि करण शहर के रहने वाले हैं और उनके बात करने का अंदाज़ ही ऐसा है. इस घटना के बाद करण और शाहरुख में धीरे-धीरे दोस्ती अच्छी होने लगी. यह भी पढ़ें: जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में विलेन बने थे शाहरुख खान, इस वजह से हुई थी लड़ाई (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story, Know the Reason of Fight)
इस वाकये के बाद से फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में अच्छी बॉन्डिंग बन गई. बताया जाता है कि जब किंग खान उनसे पूछते थे कि तुम क्या करना चाहते हो, तब करण कहते थे कि वो डिज़ाइनर बनना चाहते हैं, लेकिन डिज़ाइनर के बजाय करण जौहर एक कामयाब फिल्म मेकर बन गए. करण जौहर और शाहरुख की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम', 'कुछ-कुछ होता है', 'माय नेम इज खान' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों में काम किया है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)