Entertainment

‘तुम्हारे साथ बैठ के विस्की पीना चाहता हूं, तुम्हें किस करना चाहता हूं’ ‘तारक मेहता’ की ‘रोशन’ जेनिफर ने रोते हुए बयां किया मेकर्स द्वारा हरेसमेंट का दर्द (‘I want to drink whiskey with you… tumhare hont ko kiss karna chahta hoon’-‘Taarak Mehta’s Jennifer Mistry once again accuses makers of sexual harassment)

‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah) के मेकर्स पर शो के आर्टिस्ट्स लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं. शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी पर पहले रोशन सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने सेक्सुअल हरेसमेंट (sexual harassment) के आरोप लगाए. इसके बाद शो में बावरी के रोल में नज़र आनेवाली मोनिका भदौरिया और रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा ने भी आसित पर कई आरोप लगाए और अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया. अब एक बार फिर रोशन सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) यानी जेनिफर ने रो रोकर आपबीती सुनाई है.

हालांकि रोशन अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे लगातार असित मोदी (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah producer Asit Modi) के खिलाफ शॉकिंग खुलासे कर रही हैं. जेनिफर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मेकर्स पर और भी कई आरोप लगाए. अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, एक बार मेरा भाई बहुत सीरियस था. वो अपनी अंतिम सांसें ले रहा था. मुझे उससे तुरंत मिलने जाना था, लेकिन इन लोगों ने मुझे छुट्टी नहीं दी, उलटे कहा कि तुम शूटिंग छोड़कर नहीं जा सकती. उन्होंने मुझे नहीं जाने दिया, आखिरकार मेरे भाई की मौत हो गई. मैं आखिरी बार उससे मिल भी नहीं पाई. इस बात का मुझे इतना शॉक लगा कि मैं बहुत ज़्यादा बीमार हो गई.”

जेनिफर ने बताया कि शो के मेकर्स का सभी के साथ बहुत बुरा बिहेवियर था. उन्होने सोहेल का नाम लेते हुए कहा कि सोहेल ने उनका इंसल्ट किया और उन्हे सेट से निकाल दिया. कैंसर पीड़ित नट्टू काका को भी बहुत परेशान किया गया. मोनिका भदौरिया की मां भी जब बहुत ज़्यादा मां बीमार थीं तो उन्हें भी मां से मिलने से रोका गया.

एक्ट्रेस ने एक बार फिर असित मोदी पर सेक्सुअल हरेसमेंट के आरोप लगाए. उन्होंने बताया “7 मार्च को मेरी अनिवर्सरी थी. 8 मार्च को असित ने कहा, ‘आज तो तुम्हारी एनिवर्सरी खत्म न. आज तो कोई गिल्ट नहीं होगा न. आ जाओ रूम में. तुम्हारे साथ बैठ के विस्की पीना चाहता हूं, तुम्हारे होंठ बहुत सुंदर हैं, एकदम सामने से आके तुम्हें किस करना चाहता हूं. तुम्हें हग करना चाहता हूं.’

बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पहले एक के बाद एक शो के कई एक्टर्स ने शो को छोड़ दिया और मेकर्स पर पेमेंट न देने के आरोप लगाए. फिर शो की फीमेल एक्ट्रेसेस ने मेकर्स पर खराब बर्ताव का आरोप लगाना शुरु किया. पहले जेनिफर ने असित मोदी पर सेक्सुअल हरेसमेंट का आरोप लगाया, फिर शो की दो और एक्ट्रेसेस ने बावरी और रीटा रिपोर्टर ने भी इंटरव्यू देकर अपनी आपबीती सुनाई और उनके खराब बर्ताव के बारे में हैरान कर देनेवाले खुलासे किए.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli