Entertainment

एक साल का हुआ इलियाना डिक्रूज का बेटा कोआ, एक्ट्रेस ने पति के साथ सेलिब्रेट किया बेटे का पहला बर्थडे, शेयर किया इमोशनल पोस्ट (Ileana D’Cruz’s Son Koa Turns One, Actress Celebrates Son’s Birthday With Husband, Dorable Birthday Pics)

इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) इन दिनों अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस पिछले साल एक बेटे (Ileana D’Cruz’s Son) की मां बनी थीं और मां बनने के बाद से ही वो बेटे के साथ मदरहुड का हर पल एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम कोआ (Ileana D’Cruz’s Son Koa) फिनिक्स डोलन रखा है और अक्सर वो सोशल मीडिया पर बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ जाती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आती है.

इलियाना का लाडला कोआ 1 अगस्त को एक साल (Ileana D’Cruz’s Son Koa Turns One) का हो गया और एक्ट्रेस ने पति के साथ बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट (Ileana D’Cruz’s celebrates Son Koa’s first birthday) किया, जिसकी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ ही एक इमोशनल सा कैप्शन भी लिखा है. 

इन तस्वीरों में इलियाना के पति माइकल डोलन (Michael Dolan) भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर देखकर लग रहा है कि कपल ने बेटे का पहला बर्थडे बहुत ही प्राइवेटली सेलिब्रेट किया है, जिसमें वो अपनी छोटी सी दुनिया में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं उनके लाडले कोआ कभी बर्थडे डेकोरेशन निहारते नजर आ रहे हैं तो कभी केक खाते दिख रहे हैं, कभी खेलते तो कभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में कोआ इतने क्यूट लग रहे हैं कि फैंस उनकी क्यूटनेस पर दिल हार  रहे हैं. बेटे की बर्थडे पोस्ट शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा, “”समय कैसे उड़ जाता है? बस ऐसे ही मेरा बच्चा 1 साल का हो गया.”

इलियाना डिक्रूज ने 5 अगस्त को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ अपने मां बनने की खुशखबरी शेयर की थी. उन्होंने अपने बेटे की एक फोटो पोस्ट करते हुए अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया था. उनके बेटे का जन्म 1 अगस्त को हुआ था. इस पोस्ट के साथ इलियाना ने लिखा था, “कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं… दिल भर आया है.”

बता दें कि इलियाना डिक्रूज बिनब्याही मां बनी थीं. काफी समय तक इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड को लोगों से छिपाया लेकिन बेटे के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने पार्टनर का चेहरा अपने फैंस को दिखाया था. उनके मिस्ट्री मैन का नाम माइकल डोलन है जो कि एक्ट्रेस के बच्चे के पिता हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024

रणबीरच्या आयुष्यातील दुसऱ्या स्त्रीला पाहिल्यानंतर आलियाला बसला धक्का (The Great Indian Kapil Show New Promo Alia Bhatt Meets Ranbir Kapoor Ex-Girlfriend On Show)

कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…

September 19, 2024

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024
© Merisaheli