Categories: TVEntertainment

इंडियन आइडल 12: अंजलि गायकवाड़ के बाहर होते ही भड़के लोग, फैंस और कांग्रेस नेता अजय माकन भी बोले- अंजलि को वापस लाओ! आपकी क्या राय है? (India Idol 12: Anjali Gaikwad Gets Eliminated, Fans & Congress Leader Ajay Maken Say Bring Her Back)

इंडियन आइडल 12 को अगर सबसे विवादित सीज़न कहा जाए तो भी ग़लत नहीं होगा. पहले अमित कुमार और आदित्य नारायण और उसके बाद सुनिधि चौहान व सोनू निगम तक खुद को बोलने से रोक नहीं पाए. अमित कुमार ने आरोप लगाया था कि गेस्ट जज को जानबूझकर कंटेस्टंट की तारीफ़ करने को कहा जाता है और उसके बाद ये विवाद लंबा खिंचा. आदित्य नारायण को अपनी बात के लिए माफ़ी भी मांगनी पड़ी.

लेकिन लग नहीं रहा कि इस सीज़न से विवाद कम हो पाएगा, क्योंकि सिंगर और शो की प्रतिभाशाली प्रतियोगी अंजलि गायकवाड़ को रविवार को कम वोट के कारण बाहर कर दिया गया, जिसके बाद लोग भड़क गए. दरअसल अंजलि के टैलेंट को सबने सराहा, फैंस से लेकर शो के जज और गेस्ट जज ज़ीनत अमान ने भी उनकी खूब तारीफ़ की, लेकिन वो फिर भी शो से बाहर हो गई जिसके बाद फैंस भड़क उठे और अंजलि को शो में वापस लाने की मांग करने लगे.

इतना ही नहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया और अंजलि को वापस लाने की मांग की. उन्होंने लिखा- ये बहुत ही मुश्किल समय है. हर फोन कॉल और सोशल मीडिया पर हर पोस्ट डरानेवाली है. कब क्या हो सामने आ जाए पता नहीं. कुछ घंटों का संगीत हमें पुराने दौर में ले जाता है. इन बच्चों में से कोई भी बच्चा एलिमिनेशन डिजर्व नहीं करता. अंजलि गायकवाड़ को वापस लाओ.

लोग भी इस ट्वीट का काफ़ी समर्थन कर रहे हैं और अंजलि की वापसी की मांग कर रहे हैं…

इतना ही नहीं अंजलि के बाहर होते ही शंमुखाप्रिया फिर लोगों के निशाने पर आ गई और उनकी यूनीक सिंगिंग स्टाइल के लिए उनको ट्रोल किया जाने लगा. हालाँकि जज और ज़ीनत को उनका ये स्टाइल पसंद आया लेकिन वो अक्सर ट्रोल होती हैं अपनी सिंगिंग को लेकर क्योंकि लोगों को लगता है वो गाने को पूरी तरह तोड़-मरोड़ कर बस चिल्लाती हैं.

Photo Courtesy: Twitter (All Photos)

यह भी पढ़ें: ताउम्र के लिए यादगार… यामी गौतम ने शादी की नई तस्वीरों के साथ यूं शेयर की अपने दिल की बात! (Memories For A Lifetime… Says Yami Gautam As She Shares More Pictures From Wedding Ceremonies)

Geeta Sharma

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli