Close

ताउम्र के लिए यादगार… यामी गौतम ने शादी की नई तस्वीरों के साथ यूं शेयर की अपने दिल की बात! (Memories For A Lifetime… Says Yami Gautam As She Shares More Pictures From Wedding Ceremonies)

यामी गौतम ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से बड़े ही सादगीपूर्ण तरीक़े से शादी रचाई और अब वो अपनी शादी की रस्मों की अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. पहले उन्होंने मेहंदी और फिर हल्दी की रस्मों की पिक्चर्स शेयर की और अब उनकी शादी व जयमाल की तस्वीरें सामने आई हैं.

यामी ने इन तस्वीरों को साझा करते वक्त प्यारा सा कैप्शन दिया है, उन्होंने अपनी ख़ुशी व मन की बात का निचोड़ दरअसल इस कैप्शन में डाला है. यामी ने ज़्यादा कुछ नहीं बस इतना ही लिखा- ज़िंदगीभर के लिए यादगार और इसके साथ उन्होंने हार्ट का ईमोजी भी शेयर किया, ज़ाहिर है यामी ने इन लम्हों व शादी की रस्मों को अपने ज़हन में इस कदर क़ैद कर लिया है कि ये पल इन्हें ताउम्र याद रहेंगे. हर लड़की की तरह उनका भी ख़्वाब होगा अपने हमसफ़र के साथ जीवन को प्यार से भर लें और उन्हें उनका हमसफ़र मिल गया तो वो बेहद खुश हैं.

Yami Gautam

यामी की शादी हिमाचल प्रदेश में हिमाचली रीति रिवाज से संपन्न हुई. शादी बेहद सिम्पल तरीक़े से हुई और यामी ने खुद अपना लुक भी बेहद सिंपल रखा जिसमें वो बेहद हसीन और प्यारी लगीं.

यामी ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है, जिसका गोल्डन बॉर्डर है. मांग टीका, नथ और चोकर व हार उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं. वहीं आदित्य ने भी सफ़ेद रंग की सिम्पल शेरवानी पहनी है. दोनों की जोड़ी और लुक एकदम परफ़ेक्ट लग रहा है और दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

Yami Gautam
Yami Gautam
Yami Gautam

इससे पहले मेहंदी और हल्दी की रस्मों में भी यामी का लुक बेहद सिंपल था और उनकी यही सादगी सबको भा रही है और उन्हें सबसे प्यारी, सबसे सुंदर व सबसे ख़ास दुल्हन बना रही है!

Yami Gautam
Yami Gautam

यामी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी लोगों के कमेंट्स, उनको मेंशन व टैग किया है और अपनी तस्वीरें शेयर की हैं…

Yami Gautam

यामी की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें भी उतनी ही प्यारी हैं…

Yami Gautam
Yami Gautam
Yami Gautam

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: यामी गौतम ने शेयर की वेडिंग एलबम की अनदेखी तस्वीरें, मेहंदी के बाद अब हल्दी सेरेमनी की पिक्चर्स हुईं वायरल! (Yami Gautam Shares More Pictures From Pre-Wedding Ceremonies)

Share this article