Entertainment

जय हो! Grammy Awards में गर्व से लहराया तिरंगा, शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन समेत 4 सितारों ने जीता ग्रैमी अवार्ड (India shines at Grammy Awards, Shankar Mahadevan, Zakir Hussain And Two Others Win Grammy)

म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमी (Grammy Awards 2024) के इस बार के विनर्स के नाम का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर ग्रैमी भारत के लिए प्राउड मोमेंट (India shines at Grammy Awards) लेकर आया है. एक बार फिर ग्रैमी में भारत का तिरंगा लहराया है. इस साल शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और जाकिर हुसैन (Zakir Hussain)  समेत 4 सितारों ने ग्रैमी अवार्ड जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

66 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन लॉस एंजिलिस के कॉम एरिना में रविवार रात 8.30 बजे से (भारतीय समय के अनुसार सुबह 6.30 बजे) से आयोजित हुआ. और इस बार के ग्रैमी में भारत ने बाजी मार ली है. ग्रैमी अवार्ड विनर में से चार विनर भारत से हैं, जो बेशक देशभर के लिए प्राउड मोमेंट है. 

जाकिर हुसैन के अलावा शंकर महादेवन के फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ (Fusion Shakti Band) ने भी इस बार ग्रैमी अवार्ड जीता है. ग्रैमी अवॉर्ड्स के ग्लोबल म्यूजिक एलबम (Global Music Album) और ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस (Global Music Performance) इन दोनों कैटिगरी में इन म्यूजिक लेजेंड्स ने बाजी मार ली है. भारतीय फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ को उनके लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम ‘दिस मोमेंट’ के लिए 66वें ग्रैमी अवार्ड्स में, ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ कैटगरी में विनर घोषित किया गया. इस बैंड में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन (John McLaughlin), जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश (V Selvaganesh) और गणेश राजगोपालन (Ganesh Rajagopalan) जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं.  इस बैंड के अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवार्ड जीता है.

ग्रैमी ने इन भारतीय म्यूजिक लेजेंड्स की झलक ट्विटर पर शेयर की है, जिसे देख पूरा देश गदगद नजर आ रहा है. हर भारतीय खुशी से झूम रहा है और सोशल मीडिया पर लोग लगातार इन्हें बधाई दे रहे हैं.

तबला वादक जाकिर हुसैन के तीसरी बार ग्रैमी जीत का हिस्सा बने हैं, जो देश के लिए बेहद गर्व की बात है. अवार्ड मिलने के बाद शंकर महादेवन ने ये अवॉर्ड अपनी वाइफ को डेडिकेट किया और कहा, “थैंक यू गॉड, फैमिली, फ्रेंड्स और भारत…हमें देश पर गर्व है. मैं अपना ये अवॉर्ड अपनी वाइफ को डेडिकेट करना चाहूंगा, जिसके लिए गाने का हर स्वर डेडिकेटेड है. लव यू.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli