एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज़ गंदी बात सहित अन्य कई सीरियल में काम चुकी टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ट मरते-मरते बची हैं. वे कुछ दिनों पहले शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं. गहना के बेहोश होते ही शूटिंग के सेट पर हंगामा मच गया. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करया गया था. डॉक्टरों ने गहना की हालत देखकर कहा कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो उन्हें बचा पाना मुश्किल था. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. अब उनकी तबियत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.
गहना की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वो मौत के करीब तक पहुंच गई थीं, उनका इलाज करने वाले डॉक्टर प्रणव काबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गहना सेरेब्रल ओडेमा और कोमा की हालत में जाने वाली थीं. अगर कुछ मिनट और इलाज न मिलता जो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता.
डॉक्टर ने जानकारी दी कि गहना की पल्स बहुत कमजोर थी और उनका बीपी भी बहुत कम था. डॉक्टर को उस दौरान गहना को सीपीआर और एक इलेक्ट्रिक शॉक भी देना पड़ा. गहना को अस्पताल में भर्ती किए जाने के तीन दिन बाद अब गहना ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि गहना स्टार प्लस के शो बहनें में भी काम कर चुकी हैं. गहना साउथ इंडिया फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.
बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला…
जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues)…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…