Entertainment

मरते-मरते बचीं ‘गंदी बात’ की एक्ट्रेस गहना, इलेक्ट्रिक शॉक देकर डॉक्टरों ने बचाई जान (Indian actress Gehana stable, recovering in hospital)

एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज़ गंदी बात सहित अन्य कई सीरियल में काम चुकी टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ट मरते-मरते बची हैं. वे कुछ दिनों पहले शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं. गहना के बेहोश होते ही शूटिंग के सेट पर हंगामा मच गया. उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल में भर्ती करया गया था. डॉक्‍टरों ने गहना की हालत देखकर कहा कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो उन्‍हें बचा पाना मुश्किल था. अस्‍पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. अब उनकी तबियत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.

गहना की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वो मौत के करीब तक पहुंच गई थीं, उनका इलाज करने वाले डॉक्टर प्रणव काबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गहना सेरेब्रल ओडेमा और कोमा की हालत में जाने वाली थीं. अगर कुछ मिनट और इलाज न मिलता जो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता.

डॉक्टर ने जानकारी दी क‍ि गहना की पल्स बहुत कमजोर थी और उनका बीपी भी बहुत कम था. डॉक्टर को उस दौरान गहना को सीपीआर और एक इलेक्ट्रिक शॉक भी देना पड़ा. गहना को अस्‍पताल में भर्ती किए जाने के तीन दिन बाद अब गहना ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि गहना स्‍टार प्‍लस के शो बहनें में भी काम कर चुकी हैं. गहना साउथ इंडिया फिल्‍मों का भी हिस्‍सा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः ‘शर्म कर मोटी’ कहनेवाले ट्रोलर को माही विज ने दिया मुंहतोड़ जवाब (Mahhi Vij Has The Perfect Response For Troll Who Said ‘Sharam Kar Moti

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli