टीवी के पॉप्युलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल-12’ के इस वीकेंड पर प्रसारित होनेवाले एपिसोड में मशहूर अभिनेत्री और पॉलिटिशियन जया प्रदा ने अपनी को-एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद किया, साथ ही अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र के बारे में किया ये खुलासा…
‘इंडियन आइडल-12’ के सेट पर जब भी बॉलीवुड के बड़े स्टार्स आते हैं, तब वो अपने दौर के कई ऐसे राज़ बताते हैं, जिनके बारे में दर्शक नहीं जानते. पॉप्युलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल-12’ के इस वीकेंड पर प्रसारित होनेवाले एपिसोड में मशहूर अभिनेत्री और पॉलिटिशियन जया प्रदा ने अपने कई को-स्टार के ऐसे राज़ खोले, जिनके बारे में आप बिल्कुल भी नहीं जानते होंगे. जया प्रदा ने इंडियन आइडल-12 में श्रीदेवी से लेकर अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए हैं.
इंडियन आइडल-12 के सेट पर जया प्रदा ने किया श्रीदेवी को याद
आपने भी बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और जया प्रदा को कई फिल्मों में एक साथ देखा होगा और आपको भी ये लगा होगा कि दोनों में अच्छी दोस्ती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. जया प्रदा ने इंडियन आइडल-12 के सेट पर बताया कि श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच जबर्दस्त कैट फाइट चलती थी, यहां तक कि दोनों एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे. श्रीदेवी और जया प्रदा ने अभिनेता जितेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है, ऐसे में दोनों को बात न करता देख जितेंद्र को एक तरकीब सूझी. दोनों के बीच दोस्ती करवाने के लिए अभिनेता जितेंद्र ने फिल्म, ‘मकसद’ के दौरान जया प्रदा और श्रीदेवी को एक कमरे में एक घंटे के लिए बंद कर दिया. जितेंद्र ने सोचा, अब तो दोनों बात कर ही लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. श्रीदेवी और जया प्रदा ने तब भी एक-दूसरे से बात नहीं की. इंडियन आइडल-12 के सेट पर जया प्रदा ने दिवंगत श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि मैं उनको बहुत मिस करती हूं, वो मेरी पार्टनर थी. काश, मैंने उनसे बात की होती.
इंडियन आइडल-12 के सेट पर जब जया प्रदा से उनके को-स्टार्स के बारे में सवाल पूछे गए, तो उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए.
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…
ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…
हाल ही में अपना 60वा बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर…
“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…