Categories: TVEntertainment

इंडियन आइडल 12: नेहा कक्कड़ को मिला रेखा से ‘शादी का सगुन’, देखें वायरल तस्वीरें (Indian Idol 12: Neha Kakkar Receives ‘Shadi Ka Shhgun’ From Rekha, See Viral Pics)

सोनी टीवी के पॉप्युलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस रेखा ‘खास मेहमान’ के तौर आने वाली हैं. यह तो सभी जानते हैं कि रेखाजी आ रही हैं, तो मंच पर खूब धमाल और मस्ती होनेवाली है. बता दें कि इंडियन आइडियल की जज नेहा कक्कड़ अपने फेवरेट कॉंटेस्टेस्ट को हमेशा कुछ न कुछ गिफ्ट देती रहती हैं. लेकिन अपकमिंग शो में खुद नेहा को सरप्राइज गिफ्ट मिलने वाला है. वो भी मलिक्का-ए-इश्क रेखाजी से.

पॉप्युलर रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडियल 12 के मंच इंडस्ट्री की एवरग्रीन और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रेखा स्पेशल गेस्ट के तौर आने वाली हैं. इस अवसर पर रेखा ने जज नेका कक्कड़ को बेहद  खूबसूरत कांजीवरम की साड़ी तोहफे में दीं.

पॉप्युलर रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडियल 12 के मंच रेखा ने न्यूली मैरिड नेहा कक्कड़ को आशीर्वाद के तौर पर बेहद खूबसूरत पिंक कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी तोहफे में दीं. रेखा द्वारा नेहा को तोहफे में साड़ी दिए जानेवाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हो रही हैं

एक्ट्रेस ने नेहा को न केवल तोहफा दिया, बल्कि मंच पर ऑडियंस के सामने साड़ी भी पहनाई. इन तस्वीरों में रेखा, नेहा को पिंक कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनाते हुए दिखाई दे रही हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन आइडियल 12 के सेट पर बतौर जज नेहा कक्कड़ को रेखा से शादी का सरप्राइज शगुन मिला तो नेहा हैरान रह गई. ख़ुशी के मारे नेहा फूली नहीं समा रही थी.

बता दें कि अक्टूबर 2020 में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध गए थे. आज जब रेखा इंडियन आइडियल 12 के मंच पर नेहा से मिली, तो उन्होंने शादी के शगुन के रूप में नेहा को पिंक कलर की कांजीवरम साड़ी तोहफे में  दी.

रेखा ने कंटेस्टेंट सन्मुखप्रिया के गाने पर जमकर डांस किया है.

शानदार आवाज़ वाली कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल का गाना सुनने के बाद रेखा ने अरुणिता को एक खूबसूरत शॉल तोहफे में दी.

गौरतलब है कि  नेहा ने पिछले महीने मार्च  की 18 तारीख को अपना म्यूजिक वीडियो ‘मार्जनिया’  लांच किया था. इन म्यूजिक वीडियो में  रियल लाइफ कपल अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक थे। नेहा के इस म्यूजिक विडिओ ने  Youtube पर 30 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं। बिग बॉस-१४ के बाद अभिनव शुक्ल और रुबीना दिलैक  पहली बार इस म्यूजिक  वीडियो  में साथ नज़र आए हैं.

और भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल 12’ में रेखा ने दिखाया अद्भुत हुनर;ये अंदाज़ देख दंग रह गए कंटेस्टेंट (Rekha showed amazing skills in ‘Indian Idol 12’; Contestants were stunned by this style)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli