बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी फैमिली के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अपने मालदीव हॉलिडे की खूबसूरत तस्वीरें भी एक्ट्रेस लगातार अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. माधुरी की तस्वीरों को उनके चाहने वाले भी काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. अब उनकी एक और खूबसूरत तस्वीर तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी तारीफ करने से आप खुद को नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, माधुरी दीक्षित मालदीव में पति संग रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर को एन्जॉय करती नज़र आईं, जिसकी झलक उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर की है.
माधुरी दीक्षित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो अपने पति श्रीराम नेने के साथ बीच पर रोमांटिक डिनर डेट एन्जॉय कर रही हैं. फोटो में कपल का रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है. इस तस्वीर को करीब 2 लाख 40 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं और यह तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ माधुरी ने कैप्शन लिखा है- ‘कैंडल लाइट डिनर जैसा कुछ भी नहीं हो सकता है. चियर्स…’ यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने सिखाए सेल्फ मेकअप के आसान टिप्स, एक्ट्रेस शेयर किया ये वीडियो, बताया अपना डेली मेकअप रूटीन (Madhuri Dixit Shares A Makeup Tutorial Video, Actress Reveals Her Everyday Makeup Routine)
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी इस रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर से जुड़ी एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने हाथ में गिलास पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. हालांकि इस तस्वीर में धक-धक गर्ल अकेले ही नज़र आ रही हैं और उनका अंदाज़ देखते ही बन रहा है. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘चियर्स टू ऑल ऑफ यू…’ इसी तरह की तस्वीर उनके पति श्रीराम नेने ने भी शेयर की है, जिसमें वो गिलास थामे हुए नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि इस रोमांटिक डिनर डेट के अलावा माधुरी ने पति श्रीराम नेने के साथ मालदीव वेकेशन की कई फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि अपने बिज़ी शेड्यूल के बीच माधुरी और उनकी फैमिली मालदीव में काफी एन्जॉय कर रही है. इसके साथ ही इन खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करके माधुरी अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश भी कर रही हैं. यह भी पढ़ें: दीया मिर्ज़ा ने स्टेप डॉटर समायरा संग मालदीव के समंदर में लगाए गोते, दोनों में नज़र आ रही है ज़बरदस्त बॉन्डिंग! (Dia Mirza Takes A Dip In The Ocean With Stepdaughter Samaira In Maldives)
माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो ‘डांस दीवाने’ में जज की भूमिका में नज़र आ रही हैं. शो में उनका अंदाज़ भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा माधुरी यूट्यूब वीडियोज़ के ज़रिए भी अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. वो कभी कुकिंग तो कभी ब्यूटी टिप्स से जुड़े वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. उनकी फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘कलंक’ और ‘टोटल धमाल’ में एक्ट्रेस को आखिरी बार देखा गया था, फिलहाल वो ‘डांस दीवाने’ में नज़र आ रही हैं.
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…
"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari 2) को लेकर…
Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…