Categories: FILMTVEntertainment

इंडियन आइडल 12: जैकी श्रॉफ ने जब की नेहा कक्कड़ की मुस्कान की तारीफ, खुशी के मारे सिंगर का हुआ ऐसा हाल (Indian Idol 12: When Jackie Shroff Praised Neha Kakkar’s Smile, Happiness Seen on Singer’s Face)

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और ‘इंडियन आइडल 12’ की जज नेहा कक्कड़ की सुरीली आवाज़ उनके चाहने वालों को मदहोश कर देती है. अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो आए दिन नए-नए अंदाज़ में अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनकी हर पोस्ट का जैसे बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. इसी कड़ी में नेहा ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी नज़र आ रहे हैं. दरअसल, सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर जब जैकी श्रॉफ ने नेहा कक्कड़ की मुस्कान की तारीफ की, तो खुशी के मारे सिंगर का कैसा हाल हुआ आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ नज़र आ रहे हैं और नेहा खिलखिला कर हंस रही हैं. दरअसल, जैकी श्रॉफ नेहा की तारीफ करते दिख रहे हैं. वो कहते हैं कि नेहा जी की तरह मुस्कुराते रहिए वो बहुत बड़ा साइन है हमारे लिए प्यार का. उसके अलावा कोई मैसेज नहीं हमारे पास. नेहा की मुस्कान की तारीफ करने के साथ ही जैकी शायराना अंदाज़ में कहते हैं कि तुम्हारी मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिए, हम होश में आ ही रहे थे कि तुम फिर मुस्कुरा दिए. यह सुनते ही नेहा खिलखिला कर हंसने लगती हैं.

इस वीडियो पर नेहा के पति रोहनप्रीत ने भी कमेंट करते हुए लिखा है- ‘बिल्कुल सही कहा.’ बता दें कि नेहा का यह वीडियो “इंडियन आइडियल 12′ के सेट का है, जहां जैकी श्रॉफ बतौर गेस्ट पहुंचे हैं. शेयर किए जाने के कुछ ही देर बाद नेहा का यह वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने लगा. वीडियो को अब तक 2,377,985 व्यूज़ मिल चुके हैं. फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने अपने जन्मदिन को यादगार बताते हुए ये ख़ास बातें कहीं… देखें बर्थडे की लाजवाब तस्वीरें… (Neha Kakkar-… Rohu ne Mujhe LIFE di hai…)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

इससे पहले नेहा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो क्लासिकल लुक में दिखाई दे रही हैं. दरअसल, वीडियो में नेहा ‘दिल को करार आया’ गाने पर एक्सप्रेशन देती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में नेहा ग्रीन कलर के सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने कान में झुमका और माथे पर बिंदी कैरी किया है. उनके इस वीडियो को भी फैन्स ने खूब पसंद किया. इतना ही नहीं इसे देखने के बाद नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट कर लिखा- ये गाना और तुम.

गौरतलब है कि हाल में सिंगर नेहा कक्कड़ मे अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. नेहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं. नेहा को उनके पति रोहनप्रीत ने ढेरों गिफ्ट भी दिए, जिन्हें देखने के बाद एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. वहीं नेहा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘इंडियन आइडल 12’ को जज कर रही हैं. इसके साथ ही हाल ही में नेहा और पति रोहनप्रीत सिंह का गाना ‘खड़ तैनू मैं दस्सा’ रिलीज़ हुआ है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…

September 7, 2024

कहानी: रिश्तों की कसक‌ (Short Story- Rishton Ki Kasak)

लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…

September 7, 2024
© Merisaheli