Categories: TVEntertainment

निया शर्मा-देवोलीना भट्टाचार्जी से कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर तक, जब टीवी के इन सितारों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग (Nia Sharma-Devoleena Bhattacharjee to Kapil Sharma-Sunil Grover, When These TV Celebs Got Into Fight on Social Media)

ग्लैमर इंडस्ट्री जुड़े सेलेब्स वैसे तो हमेशा अपने साथी सेलेब्स के साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाए रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन बार चाहकर भी कई बार चीज़ें सही नहीं हो पाती हैं और उनके बीच नोकझोंक की नौबत आ जाती है. खासकर सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स पब्लिकली आपस में लड़ बैठते हैं. चलिए जानते हैं निया शर्मा-देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर तक टीवी के उन सितारों के बारे में, जिनके बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग ने काफी सुर्खियां बटोरी.

निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में टीवी की नागिन निया शर्मा और गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच ट्विटर पर जंग देखने को मिली थी. दरअसल, अभिनेता पर्ल वी पुरी की नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तारी के बाद निया शर्मा और देवोलीना के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई. हालांकि बाद में निया ने देवोलीना से अपनी प्रतिक्रियाओं के लिए माफी मांग ली.

हिमांशी खुराना और कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 13’ फेम हिमांशी खुराना किसान विरोध पर अपने स्टैंड को लेकर कंगना रनौत के साथ जुबानी जंग में पड़ गईं. हिमांशी ने सोशल मीडिया पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला पर गलत आरोप लगाने के लिए कंगना की खिंचाई की थी, जिसे देखते हुए बाद में कंगना ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था.

जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ट्विटर पर टीवी की दो फेमस एक्ट्रेसेस जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई के बीच तब जंग देखने को मिली, जब उनकी आपस में तीखी नोकझोंक हो गई. दरअसल, ‘बिग बॉस 14’ में फैमिली विज़िट वीक के दौरान अली गोनी का मज़ाक उड़ाने को लेकर जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई में जंग छिड़ गई. देखते ही देखते दोनों की यह लड़ाई ट्विटर पर आ गई.

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई से तो हर कोई वाकिफ है. दरअसल, जब एक फैन ने सुनील को कपिल के शो में वापस आने को कहा तब प्रशंसक को जवाब देते हुए सुनील ने कहा था कि उन्हें शो के लिए संपर्क नहीं किया गया. इस मामले में कपिल ने ट्विटर हैंडल पर सुनील के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने सौ बार फोन किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने कॉमेडियन साथी को अफवाह न फैलाने की अपील की.

कुशाल टंडन और अमीषा पटेल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह बहुचर्चित घटना साल 2015 में घटी थी, जब कुशाल टंडन ने अमीषा पटेल पर फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक थिएटर में राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं होने का आरोप लगाया था. इसके बाद अमीषा ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कुशाल के आरोपों का जवाब दिया. अमीषा ने महिलाओं की निजता पर हमला करने और पब्लिसिटी हासिल करने का आरोप कुशाल टंडन पर लगाया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli