मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) आज अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ शादी (Wedding) के बंधन में बंध जाएंगी. पिछले एक हफ्ते से काम्या की शादी से जुड़ी रस्में शुरू हो गई हैं, जिनकी पिक्स वे अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. शादी के 10 दिन पहले ही काम्या ने अपने दोस्तों के संग बैचलर पार्टी की थी. जिसके बाद से उनके घर में माता की चौकी हुई. माता की चौकी के साथ ही काम्या की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं. कल यानी 9 फरवरी को काम्या की मेहंदी व संगीत सेरेमनी आयोजित की गई, जिसका वीडियो काम्या ने शेयर किया है. काम्या के इस फंक्शन में कविता कौशिक सहित टीवी इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से को-स्टार्स शामिल हुए.
इसके पहले काम्या ने अपनी हल्दी की पिक्स शेयर की थीं. इन पिक्स में काम्या के चेहरे की खुशी देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे कितनी खुश हैं. हल्दी की पिक्स में काम्या पीले रंग का सूट पहनी हुई हैं.काम्या को उनके परिवार के सदस्य और दोस्त हल्दी लगा रहे हैं.तस्वीरों में काम्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.इस दौरान काम्या की बेटी अपनी मां का हाथ थामे नजर आईं. वहीं काम्या की इन तस्वीरों और वीडियो पर तमाम सेलिब्रिटीज और काम्या के फैन्स उनको बधाई दे रहे हैं.
इससे पहले काम्या ने सगाई की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए थे.
दोनों ने गुरुद्वारे में परिवार वालों की मौजूदगी में एक दूसरे को अंगूठी पहनाई.इस खास मौके पर काम्या ने गोल्डन रंग का कुर्ता और काले रंग का गरारा पहना हुआ था.काम्या इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. गौरतलब है कि काम्या बीते एक साल से शलभ को डेट कर रही थीं.जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.बता दें कि काम्या इससे पहले साल 2003 में बंटी नेगी से शादी कर चुकी हैं.बंटी और काम्या की एक बेटी भी है.काम्या और बंटी की शादी 10 साल में ही टूट गई थी.साल 2013 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दिया और अलग हो गए.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हर त्योहार पूरे जोश, प्यार और उमंग-उत्साह के साथ मनाते…
होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…
“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…
अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने इस…
देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की…
Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…