खिलौनों की एक ख़ूबसूरत दुनिया होती है. ऐसे में टेडी बियर से तो बच्चे, सितारे, स्टार किड्स के साथ-साथ प्रेम दीवानों का ख़ास लगाव रहा है. वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लव बर्ड्स ख़ासतौर पर एक-दूसरे को टेडी देकर प्यार में बचपना, मासूमियत व चुलबुलेपन को बढ़ाते हैं.
हिंदी फिल्मों में टेडी से जुड़े न जाने कितने सीन्स, मोहब्बत के इज़हार, दीवानगी, पागलपन देखने को मिलते रहे हैं. मैंने प्यार किया फिल्म का वो सीन भला कोई कैसे भूल सकता है, जब भाग्यश्री प्यार से टेडी को लिए हुए हैं सलमान ख़ान से दोस्ती व प्यार का साथ एंजॉय करती हैं.
शाहरुख ख़ान की कुछ कुछ होता है में तो शाहरुख अपनी बेटी के लिए टेडी बियर की लाइन लगा देते हैं. अक्सर फिल्मों में प्रेम प्रदर्शन के लिए टेडी का ख़ूब इस्तेमाल हुआ है. ऋतिक रोशन और ईशा देओल की फिल्म ना तुम जानो ना हम में भी टेडी से जुड़े कई ख़ूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं, ख़ासकर फिल्म का क्लाइमैक्स.
जाह्नवी कपूर ने अपनी बहन ख़ुशी को टेडी बियर के साथ मिस करते हुए पिक्चर शेयर किए थे, जो फैन्स के बीच ख़ूब वायरल हुए. एक बार सलमान ख़ान हॉलीवुड स्टार जैकी चेन से यूनिसेफ के टेडी के साथ ही मेल-मिलाप करते नज़र आए. यानी बचपन, प्यार, दोस्ती के साथ-साथ टेडी सद्भावना, आपसी जुड़ाव व अर्थपूर्ण संदेश का भी प्रतीक रहा है.
छोटे पर्दे के सितारे भी अपना टेडी प्रेम दर्शाते रहे हैं. कई सीरियल्स में इससे जुड़े ख़ूबसूरत माहौल मिल ही जाते हैं. तस्वीरों के ज़रिए भी टीवी स्टार्स ने अपने टेडी लव को एक्सप्रेस करते रहे हैं.
फिल्में, सितारों के साथ-साथ सेलिब्रेटीज़ के बच्चों में भी टेडी को लेकर काफ़ी आकर्षण रहा है. सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू की बिटिया रानी इनाया तो टेडी के पीछे क्रेज़ी है. अक्सर इस लिटिल डॉल की टेडी के साथ मासूम अदाओं वाले फोटोज़ देखे जा सकते हैं.
टेडी को लेकर शायरी, कविताएं, गाने, चुटकुलों की ख़ूब धूम रही है. जिन्हें सुनकर व देखकर आप भी जहां मुस्कुरा देंगे, वहीं रोमानी भी हो जाएंगे.
टेडी बियर खिलौने से जुड़ा हुआ एक वाकया आप सभी के साथ शेयर करने की इच्छा हो रही है कि कैसे इसका नाम पड़ा और इसकी कहानी क्या है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट का निकनेम टेडी था और उनके नाम पर यही टेडी बियर मशहूर हुआ. कहानी कुछ यूं है कि साल 1902 में थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी में शिकार के लिए गए. उसी दरमियान उनके सहायक ने एक ब्लैक कलर के बियर (भालू) को पेड़ से बांधकर उनके शिकार के लिए पेश किया, लेकिन थियोडोर ने ऐसा करने से मना कर दिया. उनके अनुसार ऐसा करना ठीक नहीं और यह शिकार के नियमों के विरुद्ध भी है. उनकी यह भलमनसाहत चारों तरफ़ फैल गई. तब कलाकार क्लिफोर्ड बेरीमैन, जो पॉलिटिक्स से जुड़े कार्टून बनाते थे. इसे लेकर एक कार्टून बनाया, जिससे मॉरिस मिचटॉम व उनकी पत्नी रोज़ इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने टेडी बियर स्टफ्ड टॉयज़ बनाने का फ़ैसला कर किया. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति रूजवेल्ट से आज्ञा भी ली और इस खिलौने को उनका नाम देकर दुनियाभर में मशहूर कर दिया. आज टेडी बियर विश्वभर में बेहद डिमांड में रहनेवाले खिलौनों में से एक है.
सभी प्यार करनेवालों को यह प्यारभरा सप्ताह मुबारक हो. हैप्पी वैलेंटाइन डे इन एडवांस, तो हैप्पी टेडी डे की ढेर सारी बधाइयां!…
जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…
२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…
२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…
दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…
वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने…
रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…