स्टाइल दीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मम्मी बननेवाली हैं (mom to be) और वो हमें अपनी पहली प्रेग्नेंसी (pregnancy) में दे रही हैं मेजर फ़ैशन गोल्स. सोनम के मैटर्निटी लुक्स (viral maternity looks) काफ़ी वायरल होते हैं और अब सोनम का बेबी शॉवर लंदन (baby shower party in London) में ख़ास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया गया जिसके वीडियोज़ और पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सोनम की बहन रिया ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पार्टी की अरेंजमेंट्स की पिक्स शेयर की हैं, जिनके साफ़ नज़र आ रहा है कि गेस्ट्स के लिए गिफ़्ट्स और सब कुछ कस्टमाइज थे.
सोनम के लिए Leo Kalyan ने पार्टी में ख़ास तौर से परफ़ॉर्म किया और उनकी ही फ़िल्म का सॉन्ग मसकल्ली गया. सोनम बैठी बैठी गाने पर झूमती नज़र आ रही हैं. सोनम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. Leo ने भी अपने इंस्टा पेज पर सोनम के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. पार्टी की ठीक वाक़ई ख़ास थी क्योंकि हर चीज़ पर सोनम का नाम लिखा हुआ था.
सोनम ने इस मौक़े पर पिंक कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोनम के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ मज़र आ रहा था.
इस पूरी पार्टी की फ़्लोरल theem रखी गई थी और ये पार्टी गार्डन में अरेंज की गई थी. पिक्चर्स और फ़ोटोज़ देखकर लग रहा है सभी ने और ख़ासतौर से सोनम ने बेबी शॉवर पार्टी खूब एंजॉय की.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…