कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) जिस किसी फिल्म का हिस्सा होते हैं फिल्म का मजा दोगुना हो जाता है. राजपाल यादव बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के बल पर लोगों को खूब हंसाया है. यही नहीं उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिसे लोग भूले नहीं भूलते हैं. वैसे तो राजपाल यादव अपनी कॉमेडी से इस मुकाम तक आए हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज वो जिस मुकाम पर हैं वो उनके कॉमेडी रोल्स की वजह से नहीं बल्कि नेगेटिव रोल की बदौलत हैं.
‘जंगल’ ने किया था मंगल – वैसे तो राजपाल यादव ने एक्टिंग में डेब्यू टीवी से 1992 में किया था, कई सीरियल और कई फिल्म में आठ साल एक्टिंग करने के बावजूद उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जिसके वो हकदार थे. फिर साल 2000 में जब रामगोपाल वर्मा ने उन्हें फिल्म ‘जंगल’ में ब्रेक दिया, तो ये फिल्म उनके करियर के लिए यू टर्न साबित हुई. इस फिल्म में निभाया गया उनका नेगेटिव रोल लोगों को बेहद पसंद आया.
हालांकि उन्हें इसके बाद भी कोई और फिल्म ऑफर नहीं हुई. जिससे राजपाल काफी परेशान थे. पर जब उन्हें ‘जंगल’ के लिए नेगेटिव रोल के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो राजपाल यादव के मुताबिक, तब उन्होंने एक महीने में 16 फिल्में साइन की थीं. जिसमें कई बड़ी हिट साबित हुईं. इस बात का खुलासा खुद राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में किया.
ये भी पढ़े: अक्षय कुमार ने अब तक संभाल रखी हैं अपनी इन पुरानी यादों को (Akshay Kumar Has Kept His Old Memories Till Now)
ऋतिक रोशन के बराबरी का मिला अवार्ड – राजपाल द्वारा निभाया गया फिल्म ‘जंगल’ में सिप्पा का रोल काफी चर्चा में था, लेकिन राजपाल को इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता था. राजपाल यादव ने बताया कि जब 2001 में स्क्रीन अवॉर्ड हुआ तब ऋतिक रोशन बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सराहे गए और उन्हें बेस्ट नेगेटिव रोल का पुरस्कार दिया गया. ये पहला मौका था जब बॉलीवुड के लोगों ने उनका चेहरा देखा. राजपाल रामगोपाल वर्मा को अपने कैरियर के टर्निंग प्वाइंट के लिए अब भी शुक्रगुजार मानते हैं.
पर्दे पर हंसाने वाले राजपाल का जीवन रहा मुश्किल भरा – अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को गुदगुदाने वाले राजपाल यादव का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था. राजपाल यादव के छह भाई-बहन थे, जिन्हें उनके पिता खेती कर पालते थे. राजपाल यादव ने स्कूल से निकलने के बाद दो साल तक कपड़े की फैक्ट्री में दर्जी का काम किया था. राजपाल यादव ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी करुणा की बेटी को जन्म देते हुए मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उन्होंने 2003 में राधा से दूसरी शादी की, जिससे उन्हें एक बेटी है.
जेल की खा चुके हैं हवा – राजपाल यादव ने भी अपनी लाइफ में कई परेशानियों का सामना किया है। साल 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता पर झूठा हलफनामा दायर करने का आरोप लगाया था. बताया जाता है कि अभिनेता ने 5 करोड़ का लोन लिया था जो वह वापस नहीं कर पाए थे. इस केस में कोर्ट ने 10 दिन की सजा सुनाई थी। जिसकी वजह से वो तिहाड़ जेल में रहे थे.
जब भी बॉलीवुड के वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्टर्स की बात होती है तो उनमें मनोज…
बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियों को फीमेल फैन्स अपना फैशन आइकॉन भी मानती हैं, क्योंकि इन…
पैरेंट्स बनना हर कपल का सपना होता है, एक बच्चा उनके रिश्ते को और भी मज़बूत और खास बना देता है, लेकिन इन दिनों पुरुष औरमहिलाओं दोनों में ही इन्फ़र्टिलिटी की समस्या बढ़ रही है, लेकिन अगर आप अपनी लाइफ़स्टाइल और ख़ानपान में थोड़ा सा बदलावलाएं तो इस समस्या को कम किया जा सकता है. क्यों कम हो रही है फर्टिलिटी? लाइफ़स्टाइल एक बड़ी वजह है. स्ट्रेस, अनहेल्दी खाना-पीना, नींद पूरी न होना आदि कई वजह हैं जो हार्मोन्स पर असर डालतीहैं. आजकल शादियां भी लेट होती हैं. लड़का-लड़की पहले अपने करियर पर फ़ोकस करते हैं और शादी होने व फ़ैमिली प्लान करनेतक वो लगभग 30 की उम्र पार कर जाते हैं. ज़ाहिर है कि एक उम्र के बाद फर्टिलिटी पर असर होता ही है. अल्कोहल और स्मोकिंग भी फर्टिलिटी पर दुष्प्रभाव डालते हैं. अनहेल्दी डाइट से पोषण की कमी होती है जिसका सीधा असर महिलाओं और पुरुषों की प्रजनन क्षमता और उससे जुड़े अंगों परपड़ता है. ओवरीज़, अंडाशय व शुक्राणुओं की क्वॉलिटी पर भी अनहेल्दी चीज़ों का असर पड़ता है. मोटापा भी एक बहुत बड़ा कारण है. अगर आप ओवर वेट हैं तो सबसे पहले अपना वज़न कम करें. महिलाओं में पीसीओडी, गर्भाशय में फाइब्रॉयड, टीबी या अन्य समस्या के चलते भी मां बनने में दिक़्क़तें आती हैं. मोबाइल और लैपटॉप को अपनी पॉकेट या गोद में न रखें. उनकी रेज़ से फर्टिलिटी पर असर होता है. क्या हैं उपाय? सबसे पहले तो अपनी लाइफ़स्टाइल हेल्दी बनाएं. डाइट से लेकर नींद सही लें. पोषणयुक्त आहार लें. हरी सब्ज़ियां, नट्स स्प्राउट्स, सलाद आदि ज़रूर लें. दालचीनी महिलाओं में बांझपन को दूर करने में काफ़ी कारगर है. यह ओवरीज़ की कार्यक्षमता को बेहतर करती है.…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर मॉडल-एक्टर और रियलिटी शो की जज बनी मलाइका अरोरा ने सोशल…
आप भी दुल्हन (bride) बनने जा रही हैं और अपने लाइफ के सबसे खास दिन…
दीपिका कक्कड़ फ़िलहाल अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर काफ़ी…