Categories: FILMTVEntertainment

7वीं क्लास में दीपिका पादुकोण ने लिखी थी इंटेन्स कविता, अब हो रही है वायरल (Intense Poem Written By Deepika Padukone In 7th Class In Now Going Viral)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जब 7वीं क्लास में थीं, तब उन्होंने एक कविता लिखी थी, जो अब वायरल हो रही है. दीपिका पादुकोण ने अपने शानदार एक्टिंग हुनर से लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बैडमिंटन चैंपियन भी हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि दीपिका कविता भी लिख सकती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब दीपिका पादुकोण 7वीं कक्षा में थीं, तब उन्हें दो शब्द दिए गए थे जिसपर उन्हें कविता लिखनी थी. वे दो शब्द थे ‘मैं हूं’. दीपिका ने इसपर कविता लिखने की पूरी कोशिश की और उन्होंने काफी अच्छा लिखा भी. हालांकि ये कविता अब तक की उनकी पहली और आखिरी कविता रही है.

ये भी पढ़ें: ट्वीटर पर शाहरुख खान के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, जानें टॉप 10 लिस्ट के बारे में (Shahrukh Khan Has The Most Followers On Twitter, Know About The Top 10 List)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी लिखी हुई कविता को शेयर किया है. उन्होंने कविता शेयर करते हुए लिखा है, “कविता लिखने का मेरा पहला और आखिरी प्रयास. ये कक्षा 7 में हुआ था. मैं 12 साल की थी. कविता का शीर्षक ‘आई एम’ था. हमें पहले दो शब्द दिए गए थे, जो आप देख सकते हैं और बाकी इतिहास है.”

ये भी पढ़ें: संभावना सेठ की पहली कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know Sambhavna Seth’s First Earning)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका के चाहनेवालों को उनकी लिखी ये कविता काफी ज्यादा पसंद आ रही है. दीपिका ने कविता में लिखा है, “मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं. मुझे आश्चर्य है कि सितारे कितनी दूर पहुंचते हैं. मुझे लहरों की भीड़ सुनाई देती है. मुझे गहरा नीला समुद्र दिखाई देता है. मैं एक प्यार करने वाली बनना चाहती हूं, भगवान की संतान. मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं. मैं खिलनेवाले फूल होने का दिखावा करती हूं. मुझे भगवान के सुखदायक हाथ लगते हैं. मैं इतनी दूर तक पहाड़ों को छूती हूं. मुझे चिंता है कि क्या मुझे सभी पसंद हैं. मैं रोती हूं जिन्हें भगवान के कोमल स्पर्श की आवश्यकता है. मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं. मैं समझती हूं कि जीवन समाप्त होना चाहिए. मैं कहती हूं कि आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए. मैं वो सपना देखती हूं जो मुझे सपना देखना चाहिए. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करती हूं. मुझे आशा है कि मैं इसके लायक हूं सबसे अच्छी. मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं.”

जब से दीपिका पादुकोण ने अपनी ये कविता शेयर की है, फैंस ने लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर दी है. हर कोई दीपिका के इस टैलेंट की तारीफ करने में लगे हैं. वहीं दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में उन्हें देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगले साल 25 जनवरी को ये फिल्म रिलीज होने वाली है. इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म ‘प्रेजेक्ट’ में भी वो नज़र आने वाली हैं. तो वहीं फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ वो फिल्म कर रही हैं. इतना ही नहीं रितिक रौशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर भी वो काफी चर्चा में हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: ‘जवान’ का जज़्बा हर जगह परचम लहरा रहा है.. (Movie Review- Jawan)
रेटिंग: 3 ***

एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और मारधाड़ से भरपूर शाहरुख खान की 'जवान' हर किसी को ख़ूब…

September 8, 2023

Keys to investing right

HOW WISE ARE YOUR INVESTMENT PLANS? do tHEY BRING you THE REWARDS YOU’RE PROMISED OR…

September 8, 2023

गौतम रोडे आणि पंखुरीने सांगितली त्यांच्या जुळ्या मुलांची नावं, धार्मिक अर्थांचा आहे संबंध (Gautam Rode and Pankhuri Awasthy reveal the unique names of their twin babies)

गौतम रोडे आणि पंखुरी अवस्थी आई-बाबा झाल्यापासून त्यांचा आनंद गगनाला भिडला आहे. 25 जुलै रोजी…

September 8, 2023

शक्ती कपूरमुळे एकेकाळी तुटलं होतं श्रद्धा आणि फरहान अख्तरचं नातं… (Shraddha Kapoor breakup with farhan akhtar due to father shakti kapoor)

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलिवूडमध्ये बऱ्यापैकी सक्रिय आहे. श्रद्धा कायम तिच्या सौंदर्यामुळे आणि अभिनयामुळे चाहत्यांमध्ये चर्चेत…

September 8, 2023
© Merisaheli