बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जब 7वीं क्लास में थीं, तब उन्होंने एक कविता लिखी थी, जो अब वायरल हो रही है. दीपिका पादुकोण ने अपने शानदार एक्टिंग हुनर से लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बैडमिंटन चैंपियन भी हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि दीपिका कविता भी लिख सकती हैं.
जब दीपिका पादुकोण 7वीं कक्षा में थीं, तब उन्हें दो शब्द दिए गए थे जिसपर उन्हें कविता लिखनी थी. वे दो शब्द थे ‘मैं हूं’. दीपिका ने इसपर कविता लिखने की पूरी कोशिश की और उन्होंने काफी अच्छा लिखा भी. हालांकि ये कविता अब तक की उनकी पहली और आखिरी कविता रही है.
दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी लिखी हुई कविता को शेयर किया है. उन्होंने कविता शेयर करते हुए लिखा है, “कविता लिखने का मेरा पहला और आखिरी प्रयास. ये कक्षा 7 में हुआ था. मैं 12 साल की थी. कविता का शीर्षक ‘आई एम’ था. हमें पहले दो शब्द दिए गए थे, जो आप देख सकते हैं और बाकी इतिहास है.”
ये भी पढ़ें: संभावना सेठ की पहली कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know Sambhavna Seth’s First Earning)
दीपिका के चाहनेवालों को उनकी लिखी ये कविता काफी ज्यादा पसंद आ रही है. दीपिका ने कविता में लिखा है, “मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं. मुझे आश्चर्य है कि सितारे कितनी दूर पहुंचते हैं. मुझे लहरों की भीड़ सुनाई देती है. मुझे गहरा नीला समुद्र दिखाई देता है. मैं एक प्यार करने वाली बनना चाहती हूं, भगवान की संतान. मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं. मैं खिलनेवाले फूल होने का दिखावा करती हूं. मुझे भगवान के सुखदायक हाथ लगते हैं. मैं इतनी दूर तक पहाड़ों को छूती हूं. मुझे चिंता है कि क्या मुझे सभी पसंद हैं. मैं रोती हूं जिन्हें भगवान के कोमल स्पर्श की आवश्यकता है. मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं. मैं समझती हूं कि जीवन समाप्त होना चाहिए. मैं कहती हूं कि आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए. मैं वो सपना देखती हूं जो मुझे सपना देखना चाहिए. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करती हूं. मुझे आशा है कि मैं इसके लायक हूं सबसे अच्छी. मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं.”
जब से दीपिका पादुकोण ने अपनी ये कविता शेयर की है, फैंस ने लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर दी है. हर कोई दीपिका के इस टैलेंट की तारीफ करने में लगे हैं. वहीं दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में उन्हें देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगले साल 25 जनवरी को ये फिल्म रिलीज होने वाली है. इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म ‘प्रेजेक्ट’ में भी वो नज़र आने वाली हैं. तो वहीं फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ वो फिल्म कर रही हैं. इतना ही नहीं रितिक रौशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर भी वो काफी चर्चा में हैं.
एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और मारधाड़ से भरपूर शाहरुख खान की 'जवान' हर किसी को ख़ूब…
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक्टर विजय वर्मा संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की…
HOW WISE ARE YOUR INVESTMENT PLANS? do tHEY BRING you THE REWARDS YOU’RE PROMISED OR…
गौतम रोडे आणि पंखुरी अवस्थी आई-बाबा झाल्यापासून त्यांचा आनंद गगनाला भिडला आहे. 25 जुलै रोजी…
अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस…
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलिवूडमध्ये बऱ्यापैकी सक्रिय आहे. श्रद्धा कायम तिच्या सौंदर्यामुळे आणि अभिनयामुळे चाहत्यांमध्ये चर्चेत…