Categories: TVEntertainment

क्या जल्द ही मम्मी-पापा बननेवाले हैं दिशा परमार और राहुल वैद्य? ढीले-ढाले कपड़ों में स्पॉट हुईं एक्ट्रेस, तो फैंस ने भी पूछा यही सवाल, दिशा ने दिया ये जवाब! (Is Bade Achhe Lagte Hain 2 Actress Disha Parmar Pregnant? Disha Clarifies)

हाल ही में दिशा परमार और राहुल वैद्य को डिनर डेट पर देखा गया. कपल को साथ देख पैप भी उनकी पिक्चर्स aur वीडियो बनाने लगे. लेकिन जब ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए तो हर किसी ने एक ही सवाल किया, वो ये कि क्या दिशा प्रेग्नेंट हैं? क्या वो मम्मी बनने वाली हैं… क्या राहुल वैद्य जल्द पापा बनेंगे…

फैंस के इन सवालों के पीछे कारण था दिशा का आउटफिट. दिशा को ओवरसाइज़्ड ऑरेंज शर्ट और ब्लू जींस में स्पॉट किया गया और सभी को लगा कि वो बेबी बंप छिपाने के लिए इस तरह से ड्रेस अप होकर आई हैं. वहीं राहुल ने ब्लैक टीशर्ट और जींस पहनी हुई थी.

दिशा के लुक को देख अधिकतर लोग यही पूछ रहे हैं कि क्या वो मम्मी बननेवाली हैं? कई लोगों ने तो ये भी कहा कि प्रेगनेंसी ग्लो उनके फेस पर साफ़ नज़र आ रहा है. वहीं कुछ को लगा कि दिशा ने वेट गेन किया है क्योंकि वो मां बनने वाली हैं.

हालाँकि कपल ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है और कुछ रोज़ पहले ही राहुल ने एक इंटरव्यू में जल्द पापा बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी. राहुल का कहना है कि मैं तो आज ही बेबी चाहता हूं लेकिन दिशा अभी नहीं चाहती इसलिए उसके निर्णय का मैं सम्मान करता हूं.

वहीं इन खबरों के बीच दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है कि अब कभी भी ओवरसाइज़्ड शर्ट नहीं पहनना है, उन सभी के लिए भी जो कह रहे हैं और जानना चाहते हैं… प्रेग्नेंट नहीं हूं ??

इस तरह दिशा में जवाब से दिया है और इस पोस्ट का इशारा इन्हीं सवालों की तरफ है इसीलिए दिशा पोस्ट शेयर कर बता दिया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं और अब कभी भी वो ओवरसाइज़्ड शर्ट नहीं पननेंगी, वर्ना लोग अपनी तरफ़ से अंदाज़ा और अटकलें लगाने लगते हैं.

Photo/Video Courtesy: Instagram/viralbhayani

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli