हाल ही में दिशा परमार और राहुल वैद्य को डिनर डेट पर देखा गया. कपल को साथ देख पैप भी उनकी पिक्चर्स aur वीडियो बनाने…
हाल ही में दिशा परमार और राहुल वैद्य को डिनर डेट पर देखा गया. कपल को साथ देख पैप भी उनकी पिक्चर्स aur वीडियो बनाने लगे. लेकिन जब ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए तो हर किसी ने एक ही सवाल किया, वो ये कि क्या दिशा प्रेग्नेंट हैं? क्या वो मम्मी बनने वाली हैं… क्या राहुल वैद्य जल्द पापा बनेंगे…
फैंस के इन सवालों के पीछे कारण था दिशा का आउटफिट. दिशा को ओवरसाइज़्ड ऑरेंज शर्ट और ब्लू जींस में स्पॉट किया गया और सभी को लगा कि वो बेबी बंप छिपाने के लिए इस तरह से ड्रेस अप होकर आई हैं. वहीं राहुल ने ब्लैक टीशर्ट और जींस पहनी हुई थी.
दिशा के लुक को देख अधिकतर लोग यही पूछ रहे हैं कि क्या वो मम्मी बननेवाली हैं? कई लोगों ने तो ये भी कहा कि प्रेगनेंसी ग्लो उनके फेस पर साफ़ नज़र आ रहा है. वहीं कुछ को लगा कि दिशा ने वेट गेन किया है क्योंकि वो मां बनने वाली हैं.
हालाँकि कपल ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है और कुछ रोज़ पहले ही राहुल ने एक इंटरव्यू में जल्द पापा बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी. राहुल का कहना है कि मैं तो आज ही बेबी चाहता हूं लेकिन दिशा अभी नहीं चाहती इसलिए उसके निर्णय का मैं सम्मान करता हूं.
वहीं इन खबरों के बीच दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है कि अब कभी भी ओवरसाइज़्ड शर्ट नहीं पहनना है, उन सभी के लिए भी जो कह रहे हैं और जानना चाहते हैं… प्रेग्नेंट नहीं हूं 🙏🏻
इस तरह दिशा में जवाब से दिया है और इस पोस्ट का इशारा इन्हीं सवालों की तरफ है इसीलिए दिशा पोस्ट शेयर कर बता दिया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं और अब कभी भी वो ओवरसाइज़्ड शर्ट नहीं पननेंगी, वर्ना लोग अपनी तरफ़ से अंदाज़ा और अटकलें लगाने लगते हैं.
Photo/Video Courtesy: Instagram/viralbhayani
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…