Categories: TVEntertainment

हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कर ली है सगाई? हीरे की अंगूठी के साथ एक्ट्रेस की फोटोज़ हुईं वायरल (Is Hina Khan Engaged with Boyfriend Rocky Jaiswal? Pics of Actress With Diamond Ring Goes Viral)

टीवी की संस्कारी बहू बनकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस और हॉट हैं, इससे हर कोई वाकिफ है. छोटे पर्दे से एक्टिंग करियर की शुरुआत करके बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वो अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज़ और वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ हिना खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. अब हिना खान अपनी सगाई को लेकर चर्चा हैं.

Photo Credit: Instagram

हाल ही में हिना खान ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं, जिनमें उनकी उंगली में हीरे की अंगूठी नज़र आ रही है. हिना की इन तस्वीरों को देखकर फैन्स यह कयास लगा रहे हैं कि कहीं हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ सगाई तो नहीं कर ली है? सगाई की अफवाहों के साथ-साथ हीरे की अंगूठी में हिना की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: हिना खान ने खास अंदाज़ में किया प्यार के महीने का स्वागत, रेड कलर के आउटफिट में बिखेरा हुस्न का जलवा (Hina Khan Welcomes Month of Love in a Special Way, See Her Beautiful Photos in Red Outfit)

Photo Credit: Instagram

हिना ने अपनी फोटोज़ को शेयर करके कैप्शन लिखा है- ‘यह एक हां है! वैलेंटाइन के लिए इस खूबसूरत रिंग से बेहतर कुछ नहीं मिल सकता है. चेकआउट @ornaz_com और सगाई के लिए सही अंगूठी की आपकी खोज वास्तव में समाप्त हो जाएगी. यह एक विशिष्ट भारतीय ब्रांड है जो असाधारण तौर पर सगाई के लिए खूबसूरत अंगूठी बनाता है और डिज़ाइन को आपके अनुकूल बनाता है.’

हिना ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं, उनमें वो फूलों के गुलदस्ते के साथ अपने हाथों की डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. उनकी उंगली में हीरे की अंगूठी काफी जंच रही है और उनके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा रही है. वहीं वो अपने हाथों में व्हाइट और पिंक कलर के गुलाब लिए दिख रही हैं.

Photo Credit: Instagram

इन तस्वीरों में हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके फैन्स भी उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स उनसे सवाल भी कर रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ सगाई कर ली है? डायमंड रिंग के साथ हिना की ये तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं और इंटरनेट पर तलहका मचा रही हैं.

Photo Credit: Instagram

बता दें कि इससे पहले हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के बर्थडे पर उनके साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ शेयर की थीं. अपने बॉयफ्रेंड को हिना ने इन रोमांटिक तस्वीरों के ज़रिए खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया था. अपने पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- ‘आप और मैं… सब पर प्यार बरसाना है. हैप्पी बर्थडे लव… माय वैलेंटाइन फॉरएवर.’

बात करें हिना और रॉकी के रिलेशनशिप की तो दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों का प्यार उस वक्त जगज़ाहिर हुआ था, जब रॉकी ‘बिग बॉस’ में हिना खान को सपोर्ट करने पहुंचे थे. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान हिना यह खुलासा कर चुकी हैं कि उनके बॉयफ्रेंड रॉकी को उनके माता-पिता भी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के परिवार से मिल चुके हैं. रॉकी भी अक्सर हिना के पैरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं. यह भी पढ़ें: सलवार सूट में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देसी लुक की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Looks Stunning in a Salwar Suit, Beautiful Pictures of Her Desi Look Goes Viral)

Photo Credit: Instagram

बहरहाल, भले ही हिना खान ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से सगाई नहीं की है, लेकिन उनकी उंगली में डायमंड रिंग देखने के बाद अब फैन्स भी यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह लव बर्ड शादी के बंधन में बंध जाए. इसके साथ ही फैन्स उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जब हिना खान दुल्हनियां बनकर हमेशा-हमेशा के लिए रॉकी जायसवाल की हो जाएंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दिशा परमारने शेअर केले नव्यासोबतचे गोड फोटो, मायलेकीची जोडी पाहून खुश झाले प्रेक्षक (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya, Writes – Main Aur Meri Parchhai)

'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…

February 14, 2025

छावाच्या सेटवरुन या दोन गोष्टी घेऊन गेला विकी कौशल, कतरिनाही झाली खुश (Vicky Kaushal Revealed Katrina Kaif As Happy When He Brought This Home From Chhaava Sets )

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…

February 14, 2025

शेवटच्‍या क्षणी व्‍हॅलेंटाइन्‍स डेचे नियोजन करत आहात? व्हिसाच्‍या या टिप्‍सचा वापर करा (Planning a last-minute Valentine’s Day? Use these visa tips)

परिपूर्ण व्‍हॅलेंटाइन्‍स डे गेटवेचे नियोजन करण्‍यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्‍स…

February 14, 2025

“बाईपण भारी देवा” महिला दिनाच्या दिवशी पुन्हा येणार प्रेक्षकांच्या भेटीस! सिनेमागृहांत re -release होणारा पहिला वहिला मराठी चित्रपट! ( Baipan Bhari Deva Movie Rerelease In theater At Womans Day)

जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…

February 14, 2025

चिकी चिकी बुबूम बुम सिनेमात प्राजक्ता माळीचा अनोखा अंदाज ( prajakta mali new movie chiki chiki bubum boom With Swapnil Joshi And Prarthana Behere)

अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…

February 14, 2025

रिश्ते को कैसे बचाएं एक्पायरी डेट से (How To Save A Relationship From Expiry Date)

मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…

February 14, 2025
© Merisaheli