Others

क्या ख़तरे में है आपका रिश्ता? (Is Your Relationship In Trouble?)

यदि आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ी है, एक-दूसरे से बात भी कम होती है, तो समझ लीजिए कि आपके रिश्ते में ऑल इज वेल नहीं है. कुछ हालात ऐसे हैं, जो आपको रिश्ता टूटने का संकेत देते हैं, वक़्त रहते इनकी पहचान ज़रूरी है. कौन से हैं वो वॉर्निंग साइन्स? आइए, जानते हैं.

  • यदि हमसफ़र अतीत को कुरेदने लगे, बीती बातों को लेकर आपको ताना मारें, अपशब्दों का इस्तेमाल करें या फिर ससुरालवालों को अपमानित करें, तो समझ लीजिए कि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी संकट में है.
  • यदि कपल्स छोटी-छोटी बातों पर उलझने लगे, एक-दूसरे का सामना करने से कतराने लगे, घर में होने पर भी पार्टनर को नज़रअंदाज़ करें. इतना ही नहीं एक-दूसरे से की गई छोटी सी शिकायत भी बड़े झगड़े का रूप ले ले.

यह भी पढ़ें:‌ रिलेशनशिप को हैप्पी-स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए अपनाएं ये 11 हेल्दी हैबिट्स (11 Healthy Habits To Keep Your Relationships Strong And Happy)

  • ज्वॉइंट डिसीज़न (साझा निर्णय) जैसी कोई चीज़ नहीं रह जाती. अपनी ईगो के कारण पार्टनर को अपना फ़ैसला ही सही लगता है, भले ही वो ग़लत हो. लेकिन दूसरे पार्टनर की बात सुनना उन्हें गंवारा नहीं होता.
  • कपल्स में ईष्यों की भावना आना, ऐसा होने पर उनके बीच हेल्दी कॉम्पटिशन नहीं रह जाता. कुछ समझ में नहीं आने पर भी वो दोनों एक-दूसरे से कुछ पूछने की जहमत नहीं उठाते. पति-पत्नी आपसी विश्वास हासिल करने में नाकाम रहते हैं. पार्टनर को सिर्फ़ अपना ख़्याल रहता है, वो आपको पूरी तरह से नज़रअंदाज़ करने लगता है, जिससे आप ख़ुद को परिवार का हिस्सा नहीं मान पातीं. जब हम की जगह मैं ले लें, तो रिश्ता ख़तरे में पड़ जाता है.
  • पति-पत्नी में से किसी एक का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है, तो समझ लीजिए कि उनका रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता.

यह भी पढ़ें: वक़्त के साथ रिश्ते कमज़ोर न पड़ें, इसलिए अपने रिश्तों को दें वक्त… (Invest In Your Relationship: Spend Some Quality Time With Your Partner)

  • यदि कपल्स की सेक्स लाइफ ख़त्म होने लगे, तो उनके रिश्ते को टूटते देर नहीं लगती, हेल्दी सेक्स लाइफ सफल शादीशुदा ज़िंदगी की ज़रूरत है.

• कपल्स विवाद के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश तो दूर सामना करने को भी तैयार नहीं होते. अपने अंदर भरे अहंकार, ग़ुस्से, दुख को ज़ाहिर करने की बजाय वो रिश्ता ख़त्म करना बेहतर समझते हैं.

  • लव नोट्स, गिफ्ट गुज़रे ज़माने की बात हो गई, अब तो पार्टनर ये तक नहीं पूछते कि आप कैसी हैं? जिस रिश्ते में प्यार की जगह ख़ामोशी ले ले, तो उसे दम तोड़ते देर नहीं लगती.


यह भी पढ़ें: हैप्पी रिश्तों के लिए बनें इमोशनली इंटेलिजेंट कपल, अपनाएं ये 7 आदतें (7 Habits Of Emotionally Intelligent Couple Which Will Make You Happy Couple)

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025

कहानी- प्रदर्शन (Short Story- Pradarshan)

प्रदर्शन के साथ ही बात भी समाप्त हो गई. मुझे ऐसे लग रहा था, मानो…

July 11, 2025
© Merisaheli