Categories: TVEntertainment

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘जेठालाल’ उर्फ़ दिलीप जोशी ने की मुंबई मेट्रो की सवारी, फैंस ने किया मज़ाक- ‘बबिताजी को भी साथ ले जाते…’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal Dilip Joshi Takes Mumbai Metro Ride, Fan Jokes, ‘Babita Ji Ko Bhi Le Jate, Khush Ho Jati’)

मोस्ट पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सबसे फेवरेट आर्टिस्ट जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी  मुंबई मेट्रो की राइड करने के लिए गए थे. एक्टर के अपने मुंबई मेट्रो के अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दिलीप जोशी छोटे परदे के उन स्टार्स में से एक हैं, जो जिन्हें फैंस बहुत प्यार करते हैं. मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गढ़ा का रोल निभाने वाले दिलीप अपनी प्रोफेशन लाइफ में कितने भी बिजी क्यों न हों, लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्टर मुंबई की मेट्रो की सवारी का लेने के लिए समय निकाला.

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सबसे फेवरेट आर्टिस्ट जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी  मुंबई मेट्रो की राइड करने के लिए गए थे. एक्टर के अपने मुंबई मेट्रो के अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही एक्टर ने मेट्रो के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. एक्टर की मेट्रो वाली तस्वीर देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

काफी लंबे बाद सोशल मीडिया पर जेठा लाल उर्फ़ दिलीप जोशी ने अपना एक वीडियो और फोटो शेयर की हैं.  इस वे मुंबई मेट्रो की सवारी करते नजर आ रहे हैं. आउटिंग के लिए निकले दिलीप जोशी कैज़ुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। ग्रीन चेक शर्ट, व्हाइट पैंट और केप में दिलीप जोशी हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ है. साथ में  लिखे कैप्शन को पढ़कर ऐसा लग रहा है जैसे एक्टर शहर में शुरू हुई मेट्रो सेवा से काफी खुश हैं.

एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “आज मैं मुंबई मेट्रो की सवारी करने के लिए गया. और मैं बस इतना कह सकता हूं कि बहुत खूब. उन सभी लोगों को बधाई जिन्होंने मेट्रो बनाई और उन सभी को भी जिनके जीवन पर इस सर्विस का पॉजिटिव इफेक्ट पड़ा है!”

एक्टर की पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और एक्टर की इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बबीताजी को भी ले जाते. खुश हो जातीं बबीताजी.” एक दूसरे फैंस ने लिखा, “कहीं रास्ते में बापू जी न मिल जाए.”

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli