बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ अपने अलग ही अंदाज के लिए फेमस हैं और फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हाल ही में वो रियालिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘गली गली में फिरता है’ पर धमाकेदार डांस किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘त्रिदेव’ सुपरहिट रही थी और उसी फिल्म का ‘गाना गली गली में फिरता है’ भी काफी ज्यादा फेमस है। इस गाने में जैकी श्रॉफ के साथ संगीता बिजलानी नजर आई थीं. जब इस गाने का रीमेक बनाया गया तो उसमें साउथ सुपरस्टार यश के साथ मौनी रॉय नजर आईं. वैसे तो जैकी श्रॉफ की फिल्म का ये गाना एवरग्रीन है, लेकिन जब मौनी रॉय के साथ जैकी श्रॉफ ने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ के मंच पर इसे रीक्रिएट किया तो ऑडियंस झूम उठी और इनका धमाकेदार परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
जैकी श्रॉफ और मौनी रॉय के शानदार डांस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इनके इस वीडियो को जी टीवी के ऑफिशिल इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हमेशा की तरह अपने शानदार अंदाज में जैकी श्रॉफ ने मौनी रॉय के साथ ‘गली गली’ गाने पर डांस किया है, जिसे देख हर कोई झूम रहा है. ये डांस वीडियो जैकी श्रॉफ और मौनी रॉय के फैंस के लिए किसी शानदार सरप्राइज से कम नहीं है. लोगों के भर भर के रिएक्शन आ रहे हैं. आप भी देखें वो वायरल वीडियो –
एक सोश मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “मौनी सच में एक अमेजिंग एक्टर और बेहतरीन डांसर हैं.” तो वहीं एक यूजर ने लिखा है, “दम है भिडू” बता दें कि इन दिनों मौनी रॉय ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ में रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे के साथ बतौर जज नजर आ रही हैं.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…