Categories: FILMEntertainment

सोनम कपूर के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब फैन्स को है इन एक्ट्रेसेस की गुड न्यूज़ का बेसब्री से इंतज़ार (After Pregnancy Announcement of Sonam Kapoor, Now Fans Are Eagerly Waiting For Good News of These Actresses)

जिस तरह से फैन्स को अपने फेवरेट स्टार्स की शादी का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, उसी तरह से उन्हें अपने फेवरेट स्टार्स के घर बच्चे की किलकारी गूंजने का भी इंतज़ार रहता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट करते हुए फैन्स को बताया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. बता दें कि सोनम कपूर ने साल 2018 में आनंद आहूजा से शादी की थी और शादी के करीब चार साल बाद उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं. हालांकि सोनम कपूर के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब फैन्स को बॉलीवुड की कुछ और एक्ट्रेसेस की गुड न्यूज़ का बेसब्री से इंतज़ार है, चलिए जानते हैं इस लिस्ट में शामिल अभिनेत्रियों के नाम…

विद्या बालन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. विद्या बालन ने साल 2012 में प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी. कपल की शादी के 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन कपल ने अभी तक फैमिली प्लानिंग नहीं की है. फैन्स काफी समय से विद्या बालन की गुड न्यूज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पब्लिकली पहली बार आईं नज़र सोनम कपूर, ब्लू पैंट सूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप(Sonam Kapoor makes her First appearance after pregnancy announcement, flaunts baby bump in blue pant-suit)

दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी की थी. कपल की शादी को चार साल हो गए हैं और सोनम कपूर के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद फैन्स दीपिका की खुशखबरी का इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह भी फैल चुकी है, लेकिन उसमें कोई सच्चाई नहीं थी.

बिपाशा बसु

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बसु की शादी को भी छह साल हो गए हैं, लेकिन कपल के घर अभी तक बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी है. साल 2016 में बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी और अब फैन्स उनकी गुड न्यूज़ का इंतज़ार कर रहे हैं.

श्वेता त्रिपाठी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बेहतरीन अदाकारा श्वेता त्रिपाठी ने साल 2018 में चैतन्य शर्मा से शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस की तरफ से गुड न्यूज़ का फैन्स को इंतज़ार हैं, लेकिन लगता है फैन्स को अभी और इंतज़ार करना होगा, क्योंकि श्वेता फिलहाल फैमिली प्लानिंग करने के मूड़ में नहीं है. यह भी पढ़ें: शादी के तीन महीने बाद विकी-कैटरीना ने की कोर्ट मैरिज, फैमिली के साथ किया इस खास पल को सेलिब्रेट(Katrina Kaif and Vicky Kaushal register marriage 3 months after tying the knot, Celebrated the moment with family)

उर्मिला मातोंडकर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की ‘रंगीला’ गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में मीर मोहसिन अख्तर संग शादी की थी. दोनों की शादी को छह साल से ज्यादा हो गए हैं, ऐसे में उर्मिला के फैन्स भी बड़ी ही बेसब्री से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज़ का इंतज़ार कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli