मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को भारत की ओर से 93वें ऑस्कर्स अवॉर्ड 2021 के लिए नॉमिनेट किया गया है, एक तरफ़ इस ख़बर पर सभी जल्लीकट्टू टीम को बधाई दे रहे हैं, वहीं कंगना ने भी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है जिसमें वो बॉलीवुड गैंग पर फिर बरसी हैं.
कंगना ने ट्वीट किया कि बुलीवुड गैंग के ख़िलाफ़ जो लोगों का रोष था, अब जाकर उसका परिणाम नज़र आ रहा है. भारतीय सिनेमा का अर्थ केवल 4 फिल्मी परिवार नहीं है. मूवी माफिया गैंग अपने घरों में छिपकर बैठा है इसीलिए जूरी अपना काम कर पा रही है. जल्लीकट्टू की टीम को बधाई!
कंगना के ट्वीट के बाद लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं जिसमें वो कह रहे हैं कि साउथ की फ़िल्में बॉलीवुड की घिसी पिटी फ़िल्मों से कहीं ज़्यादा बेहतर होती हैं.
जल्लीकट्टू को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है. फिल्म में एंटोनी वर्गीज, चेंबन विनोद जोस, सैंथी बालाचंद्रन ने मुख्य भूमिका निभाई है. मूवी को ऑडियंस का भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
जल्लीकट्टू के अलावा जो अन्य बॉलीवुड फिल्में ऑस्कर के लिए जाने की लिस्ट में शामिल थीं, वो थीं- शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेना, छपाक, गुलाबो सिताबो, शिकारा, द डिसाइपल आदि. कुल मिलाकर सभी भाषाओं की 27 फ़िल्मों के बीच जल्लीकट्टू को चुना गया!
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…