ये तो हर कोई जानता है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के रिश्ते उनकी सौतेली मां श्रीदेवी (Sridevi) से कुछ अच्छे नहीं थे, लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर ने एक बेटे और भाई का फर्ज़ बहुत ही अच्छे से निभाया. इस नाज़ुक घड़ी में अर्जुन ने अपनी दोनों सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी का साथ नहीं छोड़ा. श्रीदेवी के जाने के बाद ऐसा लगता है जैसे अर्जुन कपूर, अंशुला और जाह्नवी व खुशी के बीच की दूरियां खत्म हो रही हैं.
बीती रात जाह्नवी और खुशी अपने पिता बोनी कपूर के साथ अपने सौतेले भाई अर्जुन कपूर और अंशुला से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. जहां इन सभी ने साथ मिलकर डिनर किया. हालांकि इससे पहले भी अंशुला और जाह्नवी को साथ देखा जा चुका है. इतना ही नहीं श्रीदेवी की मौत के बाद अंशुला ने ही जाह्नवी का बर्थडे भी प्लान किया था.
बता दें कि 24 फरवरी को दुबई में बाथटब में डूबने के कारण श्रीदेवी की मौत हो गई थी, श्रीदेवी की मौत की खबर सुनते ही अर्जुन कपूर अपनी शूटिंग छोड़कर मुंबई पहुंचे थे, तो वहीं अंशुला भी अनिल कपूर के घर पहुंची, ताकि वो इस दुख की घड़ी में अपनी बहनों का साथ दे सकें. बहरहाल इस तरह से दोनों बहनों का अर्जुन और अंशुला से मिलने उनके घर जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि अब इनके बीच के सारे गिले-शिकवे दूर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: इसी महीने मिलिंद सोमन की दुल्हनियां बनेंगी अंकिता कोंवर
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…