बोनी कपूर (Boney Kapoor) और दिवंगत श्रीदेवी (Shridevi) की लाडली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म उलझ (Ulajh) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके अलावा वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Ambani And Radhika Merchant’s Wedding) के हर जश्न में शामिल हुईं और हर दिन अपने लाजवाब लुक से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अब जान्हवी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर उनके पापा बोनी कपूर ने खूब प्यार लुटाया है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जाह्नवी कपूर ने अब अपने अलग अलग लुक्स की कई तस्वीरें शेयर की हैं और ऐसे कैप्शन लिखा है कि भाई अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) खुद को कॉमेंट करने से नहीं रोक पाए, पापा बोनी कपूर ने भी बेटी के लिए कुछ ऐसा लिख दिया है कि उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद सेरिमनी में जान्हवी गोल्डन कॉरसेट गाउन पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. अब इसी ओकेजन की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं. इसके कैप्शन में लिखा, “एक दिन सोना एक दिन हीरा.” इस तस्वीर पर सबसे पहला कॉमेंट भाई अर्जुन कपूर ने किया है. अर्जुन ने हार्ट, फायर और ब्लेसिंग्स वाली इमोजी शेयर कर जाह्नवी की इन तस्वीरों पर रिएक्शन दिया है.
वहीं पापा ने बेटी जान्हवी की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया है और कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है. उन्होंने लिखा, “हीरा, चांदी सोना सब फीके तेरे सामने बेटा.” जान्हवी और पापा बोनी कपूर की ये बॉन्डिंग नेटीजंस को बहुत पसंद आ रही है और वो भी उनके इस कॉमेंट पर रिएक्ट करके पापा बेटी पर प्यार बरसा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर की थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ रिलीज के लिए तैयार हैं, ये 2 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. आज ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है.
साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…
महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…
'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…
टीवी की अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) रियल लाइफ में स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर…
"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…
पॉपुलर टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' (Shaka Laka Boom Boom) का संजू (Shakalaka Boom…