Entertainment

‘हीरा, चांदी सोना सब फीके तेरे सामने बेटा’, जान्हवी कपूर पर पापा बोनी कपूर ने लुटाया प्यार, पापा- बेटी का ये प्यार देखकर इमोशनल हुए फैंस (Janhvi Kapoor’s Look From Anant Ambani And Radhika Merchant’s Wedding Wins Father Boney Kapoor Heart, Writes- Heera, Sona, Chandi Sab Feeke Tere Samne Beta)

बोनी कपूर (Boney Kapoor) और दिवंगत श्रीदेवी (Shridevi) की लाडली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म उलझ (Ulajh) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके अलावा वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Ambani And Radhika Merchant’s Wedding) के हर जश्न में शामिल हुईं और हर दिन अपने लाजवाब लुक से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अब जान्हवी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर उनके पापा बोनी कपूर ने खूब प्यार लुटाया है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जाह्नवी कपूर ने अब अपने अलग अलग लुक्स की कई तस्वीरें शेयर की हैं और ऐसे कैप्शन लिखा है कि भाई अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) खुद को कॉमेंट करने से नहीं रोक पाए, पापा बोनी कपूर ने भी बेटी के लिए कुछ ऐसा लिख दिया है कि उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद सेरिमनी में जान्हवी गोल्डन कॉरसेट गाउन पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. अब इसी ओकेजन की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं. इसके कैप्शन में लिखा, “एक दिन सोना एक दिन हीरा.” इस तस्वीर पर सबसे पहला कॉमेंट भाई अर्जुन कपूर ने किया है. अर्जुन ने हार्ट, फायर और ब्लेसिंग्स वाली इमोजी शेयर कर जाह्नवी की इन तस्वीरों पर रिएक्शन दिया है.

वहीं पापा ने बेटी जान्हवी की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया है और कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है. उन्होंने लिखा, “हीरा, चांदी सोना सब फीके तेरे सामने बेटा.” जान्हवी और पापा बोनी कपूर की ये बॉन्डिंग नेटीजंस को बहुत पसंद आ रही है और वो भी उनके इस कॉमेंट पर रिएक्ट करके पापा बेटी पर प्यार बरसा रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर की थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ रिलीज के लिए तैयार हैं, ये 2 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. आज  ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli