Entertainment

#ट्रेलर: सैफ अली ख़ान का अफलातून अंदाज़ ‘जवानी जानेमन’ में… (Jawaani Jaaneman Trailer: Saif Ali Khan As Play Boy…)

सैफ अली ख़ान की यह ख़ास बात रही है कि वे बहुत कम फिल्में करते हैं, पर जो भी करते हैं, दिलचस्प होता है. उनमें से एक है रोमांस व कॉमेडी से भरपूर जवानी जानेमन फिल्म. हर तरह के इमोशंस से भरपूर यह फिल्म यक़ीनन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी, इसके ट्रेलर को देख तो यही लगता है.

आज़ाद पसंद व मौज-मस्तीभरी ज़िंदगी जीनेवाले सैफ को अचानक एक लड़की आकर कहती है कि वो उसकी बेटी है, तब से सैफ की ज़िंदगी कई मज़ेदार उतार-चढ़ाव से गुज़रती है. उस पर वो अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां भी बननेवाली है. कहानी में और भी नाटकीय व कॉमेडीभरा मोड़ आता है, जब तब्बू की एंट्री होती है.

बीस साल बाद सैफ और तब्बू एक साथ दोबारा दिखेंगे. बेटी के रूप में नवोदित कलाकार आलिया फर्नीचरवाला हैं, जो एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी हैं. अपनी मासूमियत व दिलकश अंदाज़ से वे बरबस सभी का ध्यान खिंचती हैं. फिल्म में उनके पिता बने सैफ के साथ के सीन्स व डायलॉग्स बार-बार गुदगुदाते व हंसाते हैं. उस पर फरीदा जलाल व कुबरा सैत के संवाद भी चुटीले हैं. अन्य कलाकारों में चंकी पांडे, मेगन पुर्विस, सोनिया गोस्वामी ख़ास हैं.

सैफ की ही फिल्म दिल्लगी का गाना जब भी कोई लड़की देखूं दिल दिवाना बोले ओले ओले… नब्बे की दशक में बेहद हिट रहा था. इसी गाने को फिल्म में रिक्रिएट किया गया है, जो सुनने व देखने में अच्छा लगता है.

इस फिल्म में हीरो के अलावा सैफ सह-निर्माता के तौर पर भी जुड़े हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर से ही देखकर लगता है कि नितिन कक्कड़ का निर्देशन बढ़िया है, जो कई दृश्यों में हंसी से लोटपोट कर देता है, तो कई जगहों पर उत्सुकता भी पैदा करता है.

वैसे फिल्म का विषय बहुत पहले बनी फिल्म जब प्यार किसी से होता है से थोड़ा मिलता-जुलता ज़रूर है, लेकिन फिल्म का ट्रीटमेंट व निर्देशक की क़ाबिलीयत इसे अलग रंग देती है. तनिष्क बागची व केतन सोढ़ा का संगीत मधुर, ख़ासकर आज के युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर दिया गया है. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज़ होनेवाली है.

सैफ अली इन दिनों काफ़ी सुर्ख़ियों में भी है. एक तरफ़ जवानी जानेमन है, तो दूसरी तरफ़ तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर में ख़लनायक की भूमिका में भी उन्हें ख़ूब सराहा जा रहा है. फिल्म के पोस्टर्स, ट्रेलर द्वारा उन्होंने लोगों की ख़ूब वाहवाही बटोरी. अजय देवगन व काजोल अभिनीत यह फिल्म कल रिलीज़ होनेवाली है. सभी को इन दोनों के अलावा सैफ के विलेनवाला अंदाज़ कितना पसंद आता है, यह तो कल ही पता चल पाएगा. लेकिन एक बात है कि अब तक सैफ ने जितने में निगेटिव क़िरदार निभाए हैं, उसमें वे ख़ूब जंचेे हैं, इसे हमने ओमकारा, रेस 2, एकलव्य- द रॉयल गार्ड जैसी फिल्मों में देखा है. रोमांस व मनोरंजन के तड़के के साथ जवानी जानेमन देख आपका दिल भी कह उठेगा- जवानी जानेमन हसीन दिलरुबा, मिले दो दिल जवां निसार हो गया.. शिकार ख़ुद यहां शिकार हो गया.. ना जानू मैं.. ना जाने वो.. अहा…

यह भी पढ़ेफिल्म रिव्यूः छपाक (Movie Review Of Chhapaak)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli