Entertainment

तारक मेहता के जेठालाल दिलीप जोशी ने  गुस्से में पकड़ा प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर, दी शो छोड़ने की धमकी, अब जेठालाल ने बताया झगड़े का सच (Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth In A Statement)

टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लंबे समय से सबका पसंदीदा शो बना हुआ है. शो के हर किरदार से लोगों को प्यार है. लेकिन पॉपुलैरिटी के साथ ही शो की टीम में क्लेश (TMKOC controversies) की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं. प्रोड्यूसर असित मोदी (Producer Asit Modi) के साथ विवाद के चलते अब तक कई एक्टर्स शो छोड़ चुके हैं. और पिछले दो दिनों से खबरें आ रही थीं कि जेठालाल दिलीप जोशी (Jethalal Dilip Joshi) का भी अब असित मोदी संग (Dilip Joshi’s massive  fight with producer) झगड़ा हो गया है और वो भी अब शो छोड़ सकते हैं. लेकिन अब इस पूरे मामले वे दिलीप जोशी का रिएक्शन आया है और उन्होंने बताया है कि इस झगड़े का सच आखिर क्या है. 

क्या है मामला?

दरअसल कल खबरें आईं कि शो के दूसरे एक्टर्स की तरह ही अब जेठालाल की भी प्रोड्यूसर असित मोदी से लड़ाई हो गई है और दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि बात हाथापाई तक पहुंच गई है. बताया जा रहा था कि जेठालाल दिलीप जोशी कुछ दिनों का ब्रेक लेना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने असित मोदी से बात भी की थी, लेकिन असित मोदी इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसी बात पर दोनों में कहा सुनी हो गई और झगड़ा इतना बढ़ा गया कि जेठालाल ने असित मोदी का कॉलर तक पकड़ लिया और शो को छोड़ने की धमकी तक दे डाली. जेठालाल के शो छोड़ने की खबर से उनके फैंस मायूस हो गए थे. लेकिन अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले की सच्चाई बताई है.

प्रोड्यूसर संग झगड़े पर क्या बोले जेठालाल?

दिलीप जोशी जो अमूमन मीडिया से कम ही इंटरेक्ट करते हैं, ने इस मामले में अपनी सफाई (Dilip Joshi issues statement on controversy) देते हुए कहा, “मैं इस समय उड़ रही तमाम अफवाहों का सच बताना चाहता हूं. मीडिया में मेरे और असित भाई के बारे में कुछ स्टोरीज फैलाई जा रही हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं, और ऐसी खबरें सुनकर और देखकर मुझे सच में दुख होता है.”

शो छोड़ रहे दिलीप जोशी? 

दिलीप जोशी ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा यह एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों फैंस के लिए बहुत मायने रखता है, और जब लोग इस तरह की बेसलेस अफवाहें उड़ती हैं, तो यह न केवल हमें बल्कि हमारे लॉयल दर्शकों को भी हर्ट करता है.  इससे पहले मेरे शो छोड़ने की अफवाहें भी उड़ी थीं, जो पूरी तरह से झूठी हैं. मैं साफ साफ कहना चाहता हूं कि मैं इस शो का हिस्सा हूं, मैं हर दिन शो के लिए उसी प्यार और जुनून के साथ काम कर रहा हूं, और मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं इतने लंबे समय से इस सफर का हिस्सा रहा हूं और आगे भी इसका हिस्सा बना रहूंगा.”

कुछ लोग शो की निरंतर सफलता से ईर्ष्या कर रहे हैं

ऐसी चीजों को बार-बार सामने आते देखना निराशाजनक है. लगता है जानबूझकर असित भाई और शो को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और थोड़े थोड़े समय के बाद इस तरह की अफवाहें उड़ा दी जाती है. मुझे लगता है कुछ लोग शो की निरंतर सफलता से ईर्ष्या कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि इन कहानियों को फैलाने के पीछे कौन है, लेकिन सच ये है कि हम सभी इस शो को बेस्ट बनाने की अपनी प्रतिबद्धता में एक साथ खड़े हैं, और मैं बस यही चाहता हूं कि मीडिया ऐसी आहत करने वाली कहानियों को छापने से पहले सच जानने की कोशिश तो करे. आइए उस पॉजिटिविटी और खुशी पर ध्यान केंद्रित करें जो यह शो कई लोगों के लिए लाता है. हमें सपोर्ट करने के लिए हमारे फैंस को धन्यवाद.”

दिलीप जोशी का स्टेटमेंट आने के बाद अब फैंस चैन की सांस ले रहे हैं और इस बात से खुश हैं कि उनके फेवरेट जेठालाल शो में हमेशा दिखाई देते रहेंगे और उनको एंटरटेन करते रहेंगे.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli