Categories: TVEntertainment

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल को आई दयाबेन की याद, बोले- जब से दया जी गई हैं… (Jethalal of ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Remembered Dayaben, Said- Jab Se Daya Ji Gayi Hain…)

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 14 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और यह चर्चा में भी बना हुआ है. सालों से चल रहे इस शो को जहां कई लोगों ने अलविदा कह दिया तो वहीं कई लोग इस शो से जुड़े भी हैं. हाल ही में शो में राज अनादकट को रिप्लेस कर नीतीश भलूनी ने नए टप्पू के तौर पर एंट्री की है, लेकिन बीते पांच सालों से दर्शक दयाबेन यानी दिशा वकानी की शो में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच अब तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को दयाबेन की याद सता रही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो के जेठालाल ने दयाबेन को याद करते हुए कहा है कि जब से दया जी गई हैं जेठा और दया के बीच का फनी पार्ट, वो हिस्सा, वो एंगल गायब है. दया और जेठा के बीच की केमेस्ट्री भी गायब है. दिलीप जोशी का कहना है कि लोग भी यही कह रहे हैं, देखते हैं, लेकिन मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूं. असित भाई भी पॉजिटिव रहते हैं, तो आप नहीं जानते हैं कि कब क्या हो जाए, क्योंकि कल किसने देखा है? यह भी पढ़ें: असल ज़िंदगी में जेठालाल से भी छोटे हैं उनके बापू जी, ‘तारक मेहता’ में खुद से दोगुनी उम्र का निभाते हैं किरदार (Bapu Ji is even younger than Jethalal in Real Life, He Plays A Character Twice of His Age in ‘Taarak Mehta’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, जब दिलीप जोशी से पूछा गया कि दिशा वकानी शो में कब वापसी कर रही हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ये तो शो के मेकर्स पर निर्भर करता है. यह तो वही तय करेंगे कि किसी नए को रिप्लेस करना है या नहीं. उन्होंने कहा कि एक कलाकार के तौर पर उन्हें दया का किरदार काफी याद आता है और वो शो में उन्हें काफी मिस करते हैं, क्योंकि दर्शकों ने दया और जेठा के मजेदार सीन्स का लुत्फ उठाया है. हमारे किरदार को भरपूर प्यार दिया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शामिल हुए नीतीश ने बताया कि दिलीप जोशी के साथ काम करने को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि दिलीप जी जानते हैं कि किरदार को कैसे रहना है और किरदार में रहकर कैसे जीना है. एक्टर ने कहा कि जब दिलीप जोशी के सीन चल रहे होते हैं तो वो कैमरे पर बैठकर देखते हैं कि कैसे वो जेठालाल के व्यक्तित्व को तेज़ी से पकड़ते हैं. यह भी पढ़ें: #TMKOC: नई दुकान खोलने पर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी को याद आई अपने नट्टू काका (घनश्याम नायक) की, कहा- ‘बहुत मिस कर रहे हैं’ (Dilip Joshi Aka Jethalal Remembers Ghanshyam Nayak Aka Nattu Kaka, Says ‘Bahut Miss Kar Rahe…’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी साल 2017 से ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से नदारद हैं. करीब पांच साल से वो इस शो में नज़र नहीं आ रही हैं, बावजूद इसके मेकर्स ने अब तक उनकी जगह पर किसी और कलाकार को नहीं लिया है. हालांकि कई बार दिशा वकानी के शो में वापस लौटने की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन न तो एक्ट्रेस ने शो में अब तक वापसी की है और न ही नई दयाबेन की शो में एंट्री हुई है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli