Categories: TVEntertainment

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल को आई दयाबेन की याद, बोले- जब से दया जी गई हैं… (Jethalal of ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Remembered Dayaben, Said- Jab Se Daya Ji Gayi Hain…)

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 14 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और यह चर्चा में भी बना हुआ है. सालों से चल रहे इस शो को जहां कई लोगों ने अलविदा कह दिया तो वहीं कई लोग इस शो से जुड़े भी हैं. हाल ही में शो में राज अनादकट को रिप्लेस कर नीतीश भलूनी ने नए टप्पू के तौर पर एंट्री की है, लेकिन बीते पांच सालों से दर्शक दयाबेन यानी दिशा वकानी की शो में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच अब तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को दयाबेन की याद सता रही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो के जेठालाल ने दयाबेन को याद करते हुए कहा है कि जब से दया जी गई हैं जेठा और दया के बीच का फनी पार्ट, वो हिस्सा, वो एंगल गायब है. दया और जेठा के बीच की केमेस्ट्री भी गायब है. दिलीप जोशी का कहना है कि लोग भी यही कह रहे हैं, देखते हैं, लेकिन मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूं. असित भाई भी पॉजिटिव रहते हैं, तो आप नहीं जानते हैं कि कब क्या हो जाए, क्योंकि कल किसने देखा है? यह भी पढ़ें: असल ज़िंदगी में जेठालाल से भी छोटे हैं उनके बापू जी, ‘तारक मेहता’ में खुद से दोगुनी उम्र का निभाते हैं किरदार (Bapu Ji is even younger than Jethalal in Real Life, He Plays A Character Twice of His Age in ‘Taarak Mehta’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, जब दिलीप जोशी से पूछा गया कि दिशा वकानी शो में कब वापसी कर रही हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ये तो शो के मेकर्स पर निर्भर करता है. यह तो वही तय करेंगे कि किसी नए को रिप्लेस करना है या नहीं. उन्होंने कहा कि एक कलाकार के तौर पर उन्हें दया का किरदार काफी याद आता है और वो शो में उन्हें काफी मिस करते हैं, क्योंकि दर्शकों ने दया और जेठा के मजेदार सीन्स का लुत्फ उठाया है. हमारे किरदार को भरपूर प्यार दिया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शामिल हुए नीतीश ने बताया कि दिलीप जोशी के साथ काम करने को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि दिलीप जी जानते हैं कि किरदार को कैसे रहना है और किरदार में रहकर कैसे जीना है. एक्टर ने कहा कि जब दिलीप जोशी के सीन चल रहे होते हैं तो वो कैमरे पर बैठकर देखते हैं कि कैसे वो जेठालाल के व्यक्तित्व को तेज़ी से पकड़ते हैं. यह भी पढ़ें: #TMKOC: नई दुकान खोलने पर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी को याद आई अपने नट्टू काका (घनश्याम नायक) की, कहा- ‘बहुत मिस कर रहे हैं’ (Dilip Joshi Aka Jethalal Remembers Ghanshyam Nayak Aka Nattu Kaka, Says ‘Bahut Miss Kar Rahe…’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी साल 2017 से ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से नदारद हैं. करीब पांच साल से वो इस शो में नज़र नहीं आ रही हैं, बावजूद इसके मेकर्स ने अब तक उनकी जगह पर किसी और कलाकार को नहीं लिया है. हालांकि कई बार दिशा वकानी के शो में वापस लौटने की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन न तो एक्ट्रेस ने शो में अब तक वापसी की है और न ही नई दयाबेन की शो में एंट्री हुई है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli