Categories: FILMEntertainment

कर्नाटक में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला, सिंगर से कन्नड़ सॉन्ग की डिमांड करने पर युवक ने फेंकी बोतल (Kailash Kher Attacked In Karnataka During Music Concert, Youths Throw Bottle Over Demand To Sing Kannada Song)

बॉलीवुड से हैरान कर देने वाली एक बुरी खबर सुनने में आ रही है. मशहूर गायक कैलाश खेर म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए कर्नाटक गए थे. लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला हुआ. ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि अज्ञात शख्स  ने ‘कन्नड़ गीत’ की मांग करते हुए उन पर एक बोतल फेंकी.

पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित गायक कैलाश खेर लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट करने के लिए कर्नाटक गए थे. कर्नाटक में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन पर एक अज्ञात आदमी ने उनपर हमला बोल दिया. मीडिया से मिली खबर के अनुसार अज्ञात आदमी ने कैलाश खेर से कथित तौर पर ‘कन्नड़ गीत’ की मांग करते हुए उन पर एक बोतल फेंकी. सुरक्षा की दृष्टि से बाद में कर्नाटक पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

जिस वक्त सिंगर पर हमला हुआ, उस समय वे फिल्म ‘अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी’ के ‘तू जाने ना…’ गाना परफॉर्म कर रहे थे. उस समय दो अज्ञात लोगों ने उन पर बोतलें फेंकी।रिपोर्ट्स के अनुसार ज्ञात लोगों ने गायक से कन्नड़ में गाना गाने और बात करने की डिमांड की थी.

हैरान करने वाली बात ये हैं कि सिंगर पर हमला होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 27 जनवरी को कल्चरल फेस्टिवल का उद्घाटन किया था. तीन दिन तक चलने वाले हम्पी उत्सव में हिंदी प्लेबैक सिंगर अरमान मल्लिक सहित कई आर्टिस्ट्स ने भी भाग लिया.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- जीने की नई राह (Short Story- Jeene Ki Nai Raah)

अकेले पुरुष के कम से कम पुरुष मित्र तो बन जाते हैं, पर अकेली औरत…

June 7, 2023

उन्हाळ्यात तूप खावे का? (Benefits of Ghee in Summer)

उन्हाची दाहकता कमी होण्याचं नाव घेत नाही आहे. अशा वातावरणात तूप खाल्ल्याने काय होते? उन्हाळ्यात…

June 7, 2023

महालक्ष्मी देवीच्या साक्षीने पार पडले ‘बाईपण भारी देवा’ चित्रपटाच्या शीर्षक गीताचे अनावरण (Title Song Of Marathi Movie “Baeepan Bhari Deva” Launched In Mumbai’s Mahalaxmi Temple)

महाराष्ट्र शाहीर साबळे यांच्या जीवनावरील चित्रपट प्रदर्शित केल्यावर दिग्दर्शक केदार शिंदे, त्यांच्या बाईपण भारी देवा…

June 7, 2023

शाहिद कपूर को मीरा राजपूत की इस आदत से होती है चिढ़, एक्टर ने खोली पत्नी की पोल (Shahid Kapoor Gets Irritated by This Habit of Mira Rajput, Actor Revealed His Wife’s Secret)

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर लगातार…

June 7, 2023
© Merisaheli