पंचतंत्र की कहानी: खरगोश और चूहा (Panchatantra Story: Rabbit And Rat)

काफ़ी समय पहले की बात है, एक जंगल में एक खरगोश अपने परिवार के साथ रहता था. खरगोश अपने परिवार के साथ जंगल के जिस इलाक़े में रहता था, वहां आसपास बड़े व ख़तरनाक जानवरों की काफ़ी अधिक संख्या थी. खरगोश और उसका परिवार हमेशा इस बात से सहमे और डरे रहते थे कि कहीं कोई जानवर आकर उन्हें मार न दे या नुकसान न पहुंचाए. इसी वजह से जब भी उन्हें अपने घर के आस-पास हल्की सी भी हलचल दिखाई-सुनाई देती, तो वो फटाफट डर के मारे अपने बिल में छुप जाते थे.

ख़रगोशों पर दूसरे जानवरों का डर इस कदर हावी था कि उनकी आहट तक सुनने भर से कई खरगोशों की डर से ही मौत हो गई थी. रोज़-रोज़ इस डर को सामने देखकर वो खरगोश बेहद परेशान रहने लगा था.

इसी बीच एक दिन घोड़ों का दल उनके घर के पास से गुज़रा और घोड़ों की आवाज़ सुनकर सभी सहम गए. वो सभी हमेशा की तरह अपने बिल में जाकर छुप गए और डर के मारे पूरा दिन कोई भी ख़रगोश बिल से बाहर नहीं निकला. यहां तक कि खाने की तालाश में भी कोई बाहर नहीं गया.

ख़रगोशों और अपने परिवार को इस हालत में देखकर वो खरगोश बहुत दुखी था. उसने भगवान से शिकायत कर उन्हें कोसते हुए कहा कि हे भगवान आपने हमें इतना कमज़ोर क्यों बनाया है? इस तरह सहम और डरकर जीने का आख़िर क्या फायदा? हमें हर दिन अपनी जान का ख़तरा और डर बना रहता है. इसीलिए सभी खरगोशों ने मिलकर एक दुखद फैसला किया कि हर समय डर-डर कर और यूं बिल में छुपकर रहने से तो अच्छा होगा कि हम सब मिलकर अपनी जान ही दे देते हैं. ऐसे डरकर जीने से तो बेहतर होगा कि हम एक साथ अपना जीवन त्याग दें.

बस यही फ़ैसला करके सभी खरगोश इकट्ठे हुए और आत्महत्या करने के लिए नदी की ओर निकल गए. अब खरगोश और उसका पूरा परिवार नदी के पास पहुंच चुके थे. उसी नदी के पास बहुत सारे चूहों के बिल थे. जैसे ही चूहों ने खरगोशों को नदी की ओर आते देखा तो वो सभी डर गए और इधर-उधर भागने लगे. कुछ चूहे बिल में घुस गए, तो कुछ ने तो डर के मारे नदी में ही छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई. इसी वजह से चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन चुका था.

चूहों को खुद से यूं डरते हुए देखकर खरगोश और उसका परिवार हैरान हो गया था. उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्हें देखकर भी कोई इस क़दर दहशत में आ सकता, अब तक वो खुद को ही दुनिया का सबसे कमजोर प्राणी समझते थे और भगवान को कोसते और दोष देते थे.

लेकिन अब खरगोशों को समझ में आ गया था कि ईश्वर ने दुनिया में कई तरह के भिन्न-भिन्न प्राणियों और जीव-जन्तुओं को उनकी अपनी अलग-अलग खासियत के साथ बनाया है. जो जैसा है, उसे वैसे ही स्वीकार करना चाहिए. सबके अपने गुण व दोष हैं. अगर किसी में कमी है, तो उसमें कुछ विशेष गुण भी हैं. न तो हर किसी में एक जैसे गुण हो सकते और न ही एक ही तरह के दोष. अब ख़रगोश अपने गुणों को भी पहचान चुके थे और ये समझ चुके थे कि सिर्फ़ अपने डर और दोष पर ही ध्यान देकर ऐसे डरना और जीवन त्यागना ग़लत फ़ैसला है. ये समझने के बाद खरगोश और उसका परिवार घर वापस अपने घर आ गया.

सीख: अपनी कमज़ोरी और डर को खुद पर कभी हावी न होने दें. भगवान और प्रकृति ने सभी को अलग-अलग ख़ास शक्तियां देकर हर किसी को ख़ास और शक्तिशाली बनाया है. हर कोई अलग-अलग क्षेत्र में माहिर होते. बस ज़रूरत है अपनी शक्तियों और गुणों को पहचानने की और अपनी ताक़त को जानने की.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli