Categories: TVEntertainment

पति शलभ दांग के साथ रोमांटिक हुईं काम्या पंजाबी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (Kamya Panjabi Gets Romantic With Hubby Shalabh Dang, Shares Beautiful Pics)

‘बिग बॉस’ फेम और ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ सीरियल में दमदार भूमिका निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों अपने पति शलभ दांग के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली काम्या पंजाबी अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने पति शलभ दांग के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें काम्या का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है. तस्वीरों के साथ काम्या ने अपने दिल की बात भी लिखी है.

काम्या पंजाबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें कपल का रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है. काम्या ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- ‘मेरा हैप्पी प्लेस, मेरा शलभ दांग.’ फोटोज़ में दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. काम्या जहां ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं शलभ दांग व्हाइट शर्ट और कोट पैंट में काफी हैंडमस नज़र आ रहे हैं. फैन्स भी इन तस्वीरों पर कमेंट करके और अपना प्यार जता रहे हैं.

इससे पहले काम्या ने 4 जनवरी 2021 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नए घर की झलक शेयर की थी, जिसमें उनकी सासू मां घर के प्रवेश द्वार पर लगे रेड रिबन को काटती हुई नज़र आ रही हैं. नए घर की तस्वीरों के साथ काम्या ने अपनी सास के लिए प्यार ज़ाहिर करते हुए लिखा था- ये मेरी सासू मां और ये मेरा नया घर है. थैंक यू बप्पा… #हैप्पी न्यू ईयर #हैप्पी न्यू हाउस टू अस @शलभ दांग. काम्या के अलावा शलभ ने भी नए घर के प्रवेश द्वार पर रिबन काटती हुई अपनी मां की तस्वीरें शेयर की थी. यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी की इस सीधी साधी फोटो ने जीता फैंस का दिल, सिंपल ट्रेडिशनल ड्रेस में लग रही हैं बेहद प्यारी! (Divyanka Tripathi’s Traditional Look Goes Viral)

हालांकि नए घर की झलक दिखाने से पहले काम्या और उनके पति शलभ ने अपने कुछ दोस्तों के साथ नए साल का शानदार तरीके से वेलकम भी किया था. कपल ने अपने घर पर न्यू ईयर पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीबी लोग शामिल हुए थे. काम्या ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं.

बता दें कि काम्या ने शलभ के साथ 10 फरवरी 2020 को सात फेरे लिए थे. शलभ की अर्धांगिनी बनने से पहले काम्या ने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी, लेकिन करीब 10 साल बाद 2013 में कपल का तलाक हो गया था.

पहले पति से काम्या को एक बेटी है, जो उनके साथ रहती हैं. वहीं बात करें शलभ की तो उनकी भी ये दूसरी शादी है और पहली पत्नी से उन्हें एक बेटा है. काम्या टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जबकि उनके पति शलभ हेल्थ सेक्टर से जुड़े हैं.

काम्या ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था. काम्या की मानें तो जब उन्होंने पहली बार शलभ को देखा था तभी यह महसूस कर लिया था कि वह बहुत ही सरल और ज़िम्मेदार इंसान हैं. यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी कि सबसे घमंडी, झगड़ालू और बदतमीज़ एक्ट्रेसेस, कुछ को तो उनके नख़रों के चलते काम तक मिलना बंद हो गया! (Most Arrogant and Ill Mannered Television Actresses)

काम्या का कहना है कि वह पहले भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, लेकिन उन्हें कभी किसी ने एक गुलाब का फूल तक गिफ्ट नहीं किया था, जबकि शलभ जब उनसे पहली बार मिलने आए तो गिफ्ट लेकर आए थे और उनका यह अंदाज़ काम्या के दिल को भा गया था.

गौरतलब है कि पहली मुलाकात के दौरान शलभ गिफ्ट लेकर आए थे, लेकिन काम्या कुछ नहीं लेकर गई थीं. लिहाजा जब वो दूसरी बार उनसे मिली तो उनके लिए एक प्यारा सा गिफ्ट लेकर पहुंचीं. काम्या का कहना है कि शलभ और वो दोनों ही सिंगल पैरेंट्स रहे हैं. ऐसे में दोनों अपनी ज़िम्मेदारियों को अच्छे से समझते हैं. शलब को करीब से जानने के बाद काम्या ने उनसे शादी करने का फैसला किया और 40 साल की उम्र में वह दोबारा दुल्हन बनीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli