कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)
‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपडे.
मैंने कभी सोचा नहीं था कि राजनीति में आऊंगी, और ना ही कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में ही सोचा था. लेकिन क़िस्मत ने अभिनेत्री, फिर निर्देशक से लेकर नेता तक बना दिया.
जो काम आपको आता है, तो उसमें चुनौती और संघर्ष दोनों ही कम रहता है. ‘मणिकर्णिका’ के निर्देशन करने और सौ करोड़ का बिज़नेस होने पर ख़ुद पर विश्वास बढ़ा. अब ‘इमरजेंसी’ से आशा है कि यह भी कामयाब रहेगी. हां, राजनीति थोड़ी नई होने की वजह से संघर्षपूर्ण ज़रूर है.
महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी.
देश का विकास हो रहा है. लोगों को रोज़गार मिल रहे हैं. साल 2014 से पहले कितने कम स्टार्टअप थे, पर आज लाखों में हैं, जिससे युवा जुड़े हुए हैं. दो टर्म में बीजेपी ने काफ़ी काम किया है और आगे भी करेगी.
कुछ बच्चे परिवारवाद का शिकार हो जाते हैं, जिनमें राहुल गांधी भी हैं. उन पर बहुत दबाव रहता है. वह कुछ और कर सकते थे, लेकिन हालात और परिस्थितियां उन्हें मजबूर करती हैं राजनीति करने के लिए. यदि वे कुछ और करते, तो शायद कामयाब होते, फिर एक्टिंग ही क्यों नहीं. मुझे राहुल और प्रियंका दोनों ही अच्छे लगते हैं. ऐसा लगता है दोनों हालात के मारे हैं. उनकी मां को उन्हें इस कदर टॉर्चर नहीं करना चाहिए, बल्कि उनका सही मार्गदर्शन करना चाहिए.
मैं इंदिरा गांधी जी का सम्मान करती हूं. ‘इमरजेंसी’ फिल्म किसी पार्टी विशेष को टारगेट करके नहीं बनाई है. हमारे संविधान के साथ जो इमरजेंसी की घटना हुई थी, उन बातों व तथ्यों को रखकर फिल्म बनाई है. और एक संदेश भी दिया है, ताकि भविष्य में हमारे संविधान के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके.
मैंने कई बड़ी फिल्में करने से मना कर दिया था, जिसमें सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ व ‘सुल्तान’ भी थीं, तो वहीं रणबीर कपूर की ‘संजू’ के लिए उन्होंने पर्सनली मुझे रिक्वेस्ट की थी, जिसे मैंने ना कर दिया था.
किसान आंदोलन के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व वाले आंदोलनकारी पंजाब में एक अलग तरह की हिंसा फैला रहे थे, जिसमें बलात्कार व हत्याएं भी हो रही थीं. यदि उस समय सरकार ने किसान बिल वापस ना लिया होता, तो ये आंदोलनकारी कुछ भी कर सकते थे.
‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में, तो वहीं अनुपम खेर- जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े- अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन- सैम मानेकशॉ, सतीश कौशिक- जगजीवन राम, महिमा चौधरी- पुपुल जयकर के रोल में हैं.