Categories: FILMEntertainment

‘पठान’ का क्रेज़ देखकर कंगना रनौत ने लिया यू टर्न, पहले ‘मूर्ख’ कहकर फिल्म पर साधा निशाना, अब फिल्म और शाहरुख की तारीफ करते नहीं थक रहीं (Kangana Ranaut takes U Turn after seeing craze of Pathan, after slamming Shah Rukh Khan’s film now actress have all praises for him)

शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ (Shah Rukh Khan’s Pathaan) 25 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तहलका मचा दिया है. ‘पठान’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कहीं थिएटर में लोग पठान की रिलीज़ की खुशी (Pathaan craze) में डांस कर रहे हैं तो कहीं किंग खान की 4 साल बाद वापसी पर जश्न मना रहे हैं. पठान के इस क्रेज़ को देखकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी यू टर्न लिया है और कल तक फिल्म पर निशाना साधनेवाली कंगना अब खुलकर फिल्म की तारीफ कर रही हैं.

कंगना का पठान की तारीफ करना इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि ट्वीटर पर वापसी के साथ ही एक दिन पहले ही उन्होंने पठान का नाम लिए बिना ही फिल्म की कमाई की प्रीडिक्शन्स को लेकर निशाना साधा था. लेकिन अब वो फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ती दिख रही हैं.

अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की रैप-अप पार्टी में मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि वो चाहती हैं कि ‘फिल्म जरूर चले’. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की तारीफ भी की. कंगना ने कहा, “पठान अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है. मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए.” इस पर अनुपम खेर ने हिंदी में यह भी कहा, “यह (पठान) एक बहुत बड़ी और बहुत बड़े बजट वाली फिल्म है.”

इससे पहले ‘पठान’ की रिलीज के दिन कंगना ने ट्विटर पर फिल्म पर निशाना साधा था. कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “फिल्म इंडस्ट्री मूर्ख है, जहां एक आर्ट प्रोजेक्ट्स की सफलता का अंदाजा पैसों से लगाया जाता है. किसी भी आर्ट की सफलता के बाद वे आपके चेहरे पर कमाई के आंकड़े फेंकते हैं, जैसे कि कला का कोई अन्य उद्देश्य ही नहीं है. इससे उनकी निम्न मानसिकता उजागर होती है.” हालांकि इस ट्वीट में कंगना ने पठान का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनके तेवर देखकर साफ लग रहा था कि उनके निशाने पर पठान और किंग खान ही हैं. ऐसे में अचानक उनके सुर बदलने से नेटीजन्स हैरान हैं.

बता दें कि खान स्टार्स से कंगना के पंगे कोई नई बात नहीं है. कंगना मानती हैं कि वो इन खान स्टार्स से बेहतर एक्ट्रेस हैं. इतना ही नहीं ये वही कंगना है जिन्होंने सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम करने से इनकार कर दिया था और अक्सर इनके खिलाफ बयान बाज़ी करती रहती हैं. हालांकि बाद में उन्होंने सलमान के साथ दोस्ती कर ली थी.

बात करें पठान की तो फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही करीब 65 करोड़ की कमाई की है और कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में ये कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. फिल्म में किंग खान से लेकर दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम सभी का काम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli