Categories: FILMEntertainment

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के फैसले पर कंगना रनौत ने कसा तंज, बोलीं- चंगु-मंगू गैंग का अस्तित्व संकट में…! (Kangana Ranaut Tweets, Can Anyone Tell Me If Maharashtra Has A Lockdown? Semi Lockdown? Or Fake Lockdown?)

कंगना का बेबाक़ अंदाज़ एक बार फिर उनके ट्वीट के नज़र आया. पिछले काफ़ी अरसे से उनमें और महाराष्ट्र सरकार में ठनी हुई है. ना तो कंगना कोई मौक़ा छोड़ती हैं महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसने का और ना ही सरकार ही पीछे हटती है कंगना को परेशान करने से.

हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर महाराष्ट्र को जकड़ लिया है और इस बार हालात पहले से भी बदतर हैं.

यही वजह है कि कंगना ने सरकार को लापरवाह ठहरा कर अपना रोष प्रकट किया है. महाराष्ट्र सरकार अभी तक निर्णय नहीं ले पाई कि लॉकडाउन कब से और कितने दिनों का लगाना है, लगाना है या नहीं और कितना सख़्त लगाना है… हालातों को देखते हुए तो ये तय है कि लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. खुद उद्धव ने भी इस बात के साफ़ संकेत दिए हैं कि लॉक डाउन के बिना बात नहीं बनेगी. मुख्यमंत्री उद्धव चाहते हैं कि आठ दिन का लॉकडाउन लगाया जाए जबकि COVID टास्क फ़ोर्स ने चौदह से लेकर इक्कीस दिनों के लॉकडाउन की मंशा ज़ाहिर की है.

इसी के बीच यहां पर लोग और व्यापारी वर्ग से लेकर मज़दूर तक असमंजस में हैं कि आख़िर हो क्या रहा है और कोरोना व मौत के आँकड़े दिन ब दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

कंगना ने इसी पर तंज कसा और लिखा-

कंगना ने साफ़-साफ़ कहा कि कोई मुझे बता सकता है कि क्या महाराष्ट्र में लॉकडाउन है? सेमी लॉकडाउन है? या फिर नकली लॉकडाउन है? आख़िर यहां क्या हो रहा है? लग रहा है जैसे यहां कोई भी निर्णायक फैसला लेना ही नहीं चाहता है. चंगु मंगू गैंग तो अस्तित्व के संकट से लड़ रहा है, जबकि हर पल तलवार की तरह लटक रहा है.

कंगना की बात से अधिकतर लोग सहमत नज़र आ रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार की निर्णय ना लेने की मंशा और असमंजस साफ़ नज़र आ रहा है जबकि राज्य में हालात बेक़ाबू हो रहे हैं.

कंगना ने आज पारम्परिक अंदाज़ में सबको नवरात्रि, नव वर्ष और गुडी पड़वा की भी बधाई दी और तस्वीरें शेयर कीं-

Photo Courtesy: Twitter

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कुंभ को बताया महामारी फैलानेवाला इवेंट, शाही स्नान में जुटी भीड़ देख फूटा ऋचा का ग़ुस्सा, पर लोग हुए उनके बात कहने के अंदाज़ से ख़फ़ा! (Actress Richa Chadha Tweets On Kumbh Shahi Snan, Calls It Super Spreader Event)

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli