हरिद्वार कुंभ को लेकर जहां श्रद्धालु उत्साहित हैं वहीं देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए सबके मन में डर है क्योंकि अब ये लहर बेहद ख़तरनाक होती जा रही है. ये युवाओं और बच्चों को काफ़ी प्रभावित कर रही है और वहीं बॉलीवुड भी इसकी चपेट में आ गया. बॉलीवुड के बाद अब टीवी इंडस्ट्री पर भी इसकी मार देखी जा सकती है, लेकिन लोग हैं कि लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे.
इन्हीं सबके मद्देनज़र एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कुंभ के शाही स्नान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. ये वीडियो एक न्यूज़ चैनल के क्लिपसे लिया हुआ है और इसको शेयर करते हुए ऋचा ने कमेंट लिखा- सुपर स्प्रेडर इवेंट यानी महामारी फैलानेवाला सबसे बड़ा इवेंट!
ऋचा का ये ट्वीट काफ़ी तेज़ी से वायरल होने लगा, कई लोग उनके समर्थन में आए तो कुछ ने विरोध कर कहा कि क्या रमज़ान के लिए भी आप ऐसा ही कहोगी...
ग़ौरतलब है कि ऋचा अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर कंट्रोवर्सी में आ जाती हैं, कुछ लोग उनको बेबाक़ और बिंदास कहते हैं तो कुछ देश विरोधी बातें करनेवाली भी मानते हैं.
हालाँकि इस बात कोरोना को देखते हुए कुंभ में काफ़ी एहतियात बरतने की बात कही गई थी. ना सिर्फ़ राज्य बल्कि केंद्र की ओर से भी गाइडलाइन जारी की गई थी जिनका सख़्ती से पालन होने के लिए भी व्यवस्था थी लेकिन भीड़ का हिस्सा बने लोग सारे सुरक्षा इंतज़ामों को भूल लापरवाही कर रहे हैं!
कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि इससे ज़्यादा भीड़ और नियम उल्लंघन तो चुनावी रैलियों में हो रहा है!
बहरहाल इन सबके बीच कुंभ पर इस तरह की टिप्पणी कर ऋचा एक बार फिर लोगों के निशाने पर ज़रूर आ गई हैं क्योंकि लोगों को उनकी बात कहने का ये अंदाज़ पसंद नहीं आया!
Photo/Video Courtesy: Twitter